ख्वाजा शमशुज्जमा को प्रिंस राठौर समझ युवती उसके करीब आई, जब तक पचा चली सच्चाई तब तक हो गई देर, लखनऊ में आगे क्या हुआ?
UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रिंस राठौर ने ख्वाजा शमशुज्जमा बनकर युवती के साथ सारी हदें पार की हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली युवती की दोस्ती प्रिंस राठौर से टेलीग्राम के जरिए हुई. दोनों में बात होने लगी और दोनों करीब आने लगे. प्रिंस राठौर का कहना था कि वह राजपूत है और वह एक बड़ी कंपनी में काम करता है. उसने अपना पता भी लखनऊ का ही दिया. दोनों के बीच मुलाकात भी शुरू हुई.
इसी बीच एक मुलाकात के दौरान प्रिंस राठौर ने युवती को नशीला पदार्थ खिला दिया और फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान युवती की अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए. इसके बाद युवती के सामने प्रिंस राठौर की जो सच्चाई सामने आई, उसने उसे हिला कर रख दिया. अब पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रेप, धोखाधड़ी, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने के तहत केस दर्ज करवाया है.
फिर पता चली प्रिंस राठौर की सच्चाई
युवती का कहना है कि आरोपी युवक ने अपनी असल पहचान छिपाकर उसे झांसे में रखा और नशा देकर उसका रेप किया. फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. पीड़िता का कहना है कि आरोपी चाहता था कि वह धर्म परिवर्तन कर ले और मुसलमान बन जाए. उसने धर्म परिवर्तन का प्रेशर पीड़िता पर डाला.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: कन्नौज में सिपाही की ट्रेनिंग ले रही थी रानू जादौन, एटा के देवेश यादव ने ऐसा क्या किया उसके साथ कि सबकुछ हुआ तबाह?
फिर सामने आया कि जिसे वह प्रिंस राठौर समझ रही थी, दरअसल उसका असल नाम ख्वाजा शमशुज्जमा है और वह रुदौली के फैजाबाद का रहने वाला है. सोशल मीडिया पर भी उसकी सारी आईडी इसी नाम से हैं.
युवती को ब्लैक मेल किया
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो और फोटो के नाम पर उसे खूब ब्लैक मेल किया. इस दौरान उसने उससे 30 हजार रुपये भी ले लिए. जब-जब उसने आरोपी का विरोध किया, तब-तब उसके साथ मारपीट की गई. यहां तक की आरोपी ने पीड़िता के परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी.
खुद को बताया था मल्टीनेशनल कंपनी का कर्मचारी
बता दें कि आरोपी युवक ने खुद को एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी का कर्मचारी बताया था. उसने युवती को बेहतर भविष्य और शादी का झांसा दिया था. इसके बाद उसने अपनी असल पहचान छिपाकर युवती का शारीरिक और मानसिक शोषण करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: हरदोई की रीना बानो हिंदू सहेली को लेकर चली गई अपने घर के कमरे में, फिर उसके साथ जो हुआ, सन्न कर देगा ये मामला
पुलिस ने क्या किया?
बता दें कि पीड़िता ने लखनऊ पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही हैं.