कन्नौज में सिपाही की ट्रेनिंग ले रही थी रानू जादौन, एटा के देवेश यादव ने ऐसा क्या किया उसके साथ कि सबकुछ हुआ तबाह?

नीरज श्रीवास्तव

UP News: एटा की रानू जादौन का सलेक्शन यूपी सिपाही भर्ती में हुआ था और वह कन्नौज में ट्रेनिंग ले रही थी. रानू का सपना यूपी पुलिस में शामिल होने का था. मगर देवेश यादव के चक्कर में उसकी जिंदगी बदल गई और उसका सब कुछ तबाह हो गया.

ADVERTISEMENT

Kannauj, Kannauj News, Kannauj viral news, Kannauj crime news, etah, etah news, up news, up viral news, कन्नौज, एटा न्यूज, कन्नौज न्यूज, एटा, यूपी न्यूज, यूुपी वायरल न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: एटा के जलेसर की रहने वाली 24 साल की रानू जादौन का सपना पुलिस में भर्ती होने का था. उसका नाम यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में आ भी गया था और वह कन्नौज में सिपाही की ट्रेनिंग ले रही थी. कुछ ही दिनों पहले परिजनों ने गर्व के साथ बेटी को ट्रेनिंग के लिए कन्नौज भेजा था. मगर वहां युवती ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने उसके पूरे परिवार को हिला कर रख दिया.

ट्रेनिंग के दौरान रानू ने ये क्या किया?

बता दें कि शुक्रवार के दिन रानू का शव उसके कमरे में मिला. बाथरूम में युवती का शव लटका हुआ मिला. सहकर्मियों और पुलिस अफसरों द्वारा उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया. मगर वहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. माना जा रहा है कि युवती ने खुद ही अपनी जान दी है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: हरदोई की रीना बानो हिंदू सहेली को लेकर चली गई अपने घर के कमरे में, फिर उसके साथ जो हुआ, सन्न कर देगा ये मामला

यह भी पढ़ें...

फिर सामने आया देवेश उर्फ देवू यादव का नाम

बता दें कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई. जब रानू का मोबाइल देखा गया तो सामने आया कि उसकी एटा के ही रहने वाले देवेश यादव उर्फ देवू से वीडियो कॉल होती थी और दोनों में खूब बात होती थी.

इसी दौरान पुलिस के सामने आया कि देवेश लगातार रानू पर प्रेशर बना रहा था कि वह पुलिस की नौकरी छोड़ दे. उसने धमकाया भी था कि अगर उसने पुलिस की नौकरी नहीं छोड़ी तो इसका अंजाम उसे भुगतना होगा. इसको लेकर रानू काफी परेशान और तनाव में थी. देवेश की इन धमकियों की वजह से उसकी जिंदगी मुश्किल हो गई थी. देवेश उसके सपने के बीच में आ रहा था. माना जा रहा है कि देवेश की इन्हीं धमकियों और प्रेशर की वजह से रानू ने अपनी जान दे दी.

पिता ने लगाया ये आरोप

बता दें कि इस मामले में मृतक युवती के पिता श्यामवीर ने देवेश उर्फ देवू के खिलाफ बेटी को धमका कर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है और केस दर्ज भी करवाया है. 

ये भी पढ़ें: बांदा में ब्राह्मण परिवार के घर पर चला बुलडोजर तो BJP विधायक प्रकाश द्विवेदी ने SDM रजत वर्मा को धमकाया- आकर ठीक कर दू्ंगा

पुलिस ने क्या बताया?

कन्नौज पुलिस की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया गया,  रिक्रूट महिला आरक्षी रानू जादोन के पिता श्यामवीर सिंह ने देवेश उर्फ देबू पुत्र पदम सिंह उर्फ प्रेमपाल यादव पर बेटी को परेशान करने और नौकरी छोड़ने का प्रेशर बनाने का आरोप लगाया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है.

    follow whatsapp