हरदोई की रीना बानो हिंदू सहेली को लेकर चली गई अपने घर के कमरे में, फिर उसके साथ जो हुआ, सन्न कर देगा ये मामला
UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवती के साथ उसकी सहेली और उसके दोस्त ने जो किया है, उसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया.
ADVERTISEMENT

UP News: हरदोई में 24 साल की हिंदू युवती के साथ जो हुआ, वह आपको सकते में डाल देगा. युवती ने अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा रीना बानो और उसके एक साथी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. दरअसल ये कहानी दिसंबर 2024 से शुरू होती है. पीड़ित युवती का कहना है आईटीआई में उसके साथ कस्बा पिहानी की रहने वाली रीना बानो पढ़ती थी. रीना बानो से उसकी दोस्ती हो गई.
फिर शुरू हुआ खेल
पीड़ित युवती ने बताया, दिसंबर 2024 के दिन रीना बानो उसे अपने घर ले गई. घर पिहानी के मोहल्ला लोहानी में था. मगर रीना के घर में पहले से ही हैदर नाम का युवक मौजूद था. उसे बताया गया कि हैदर प्रयागराज का रहने वाला है और अपनी ससुराल आया है.
पीड़िता का कहना है कि अचानक रीना कमरे से बाहर गई और उसने बाहर से गेट बंद कर दिया. वह कुछ समझ पाती, इतने में हैदर ने तमंचा निकाल लिया. इसके बाद हैदर ने उसके साथ गंदा काम किया. पीड़िता का कहना है कि हैदर ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भी बना ली.
यह भी पढ़ें...
रीना और हैदर मिले हुए थे
पीड़ित युवती का आरोप है कि रीना बानो और हैदर मिले हुए थे. इसके बाद दोनों उसे प्रताड़ित करने लगे और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे. हैदर और रीना ने उससे कहा कि वह हिंदू धर्म छोड़कर मुसलमान बन जाए. हैदर चाहता था कि वह मुस्लिम बन जाए और वह उसके साथ दूसरा निकाह कर लें. मगर उसने साफ मना कर दिया. इसके बाद से वह दोनों वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगे.
युवती अब पहुंची पुलिस के पास
बता दें कि प्रताड़ना और धमकियों से तंग आकर युवती ने अब पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने आरोपी रीना और हैदर के खिलाफ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला दर्ज करके पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस ने रीना बानो को गिरफ्तार कर लिया है. हैदर फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (सीओ शाहाबाद हरदोई) अनुज मिश्रा ने बताया, युवती ने अपनी सहेली रीना बानो और प्रयागराज निवासी हैदर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. केस दर्ज कर लिया गया है. रीना बानो गिरफ्त में हैं. हैदर की तलाश की जा रही है.