CM योगी आदित्यनाथ की आर्थिक सलाहकार समूह से मुलाकात: यूपी में रोजगार और हरित ऊर्जा पर बड़ा प्लान!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक सलाहकार समूह से मुलाकात कर यूपी को भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनाने पर चर्चा की. रोजगार मिशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल हब, 22 हजार मेगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस. जानें यूपी के लिए क्या है पूरा प्लान.
ADVERTISEMENT

CM Yogi with economic advisory group.
उत्तर प्रदेश को भारत की इकॉनमी का ग्रोथ इंजन बनाने की दिशा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी ने अपने सरकारी आवास पर नवगठित आर्थिक सलाहकार समूह के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस समूह में कृषि, शिक्षा, सेमीकंडक्टर, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) और स्टार्टअप जैसे अलग-अलग सेक्टर्स के देश के जाने-माने एक्सपर्ट्स शामिल हैं. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास, रोजगार सृजन और आर्थिक मजबूती के लिए कई अहम सुझावों पर चर्चा हुई.









