PCS अफसर ज्योति मौर्या का पति आलोक अब हाई कोर्ट पहुंच गया, मामले में आ गया बड़ा ट्विस्ट

पंकज श्रीवास्तव

UP News: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच का विवाद एक बार फिर चर्चाओं में आया है. दरअसल हाईकोर्ट में पहुंचे आलोक मौर्या ने बड़ी मांग कर दी है.

ADVERTISEMENT

Jyoti Maurya, SDM Jyoti Maurya, PCS Jyoti Maurya, Jyoti Maurya Case, up news, up latest news, up viral news, alok Maurya, aalok Maurya, ज्योति मौर्या, आलोक मौर्या, पीसीएस ज्योति मौर्या, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: कुछ समय पहले पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच पनपे विवाद का मामला खूब सुर्खियों में रहा था. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे. पति आलोक का कहना था कि उनकी पत्नी ज्योति का अन्य अधिकारी मनीष दुबे के साथ संबंध हैं. आलोक का ये भी कहना था कि ज्योति और मनीष उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. पति आलोक मौर्या ने पत्नी पर कथित धोखा देने और रिश्ता खत्म करने के आरोप भी लगाए थे.

बता दें कि अब इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. दरअसल ज्योति मौर्य से उनके पति आलोक मौर्या ने गुजारा भत्ता देने की मांग की है. बता दें कि उन्होंने कोर्ट में इसको लेकर याचिका दाखिल की थी.

मामले में आ गया बड़ा ट्विस्ट

बता दें कि सफाईकर्मी के पद पर तैनात आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्या से गुजारा भत्ता देने की मांग की है. उन्होंने कोर्स से इसको लेकर अपील की है. उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में इसको लेकर याचिका दाखिल की थी, जिसपर कोर्ट ने सुनवाई की है.  बता दें कि हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए ज्योति मौर्या को नोटिस जारी कर दिया है और उन्हें तलब किया है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: कन्नौज में सिपाही की ट्रेनिंग ले रही थी रानू जादौन, एटा के देवेश यादव ने ऐसा क्या किया उसके साथ कि सबकुछ हुआ तबाह?

पत्नी कर रही आर्थिक सहयोग देने से इनकार- आलोक मौर्या

आलोक मौर्या का आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार उपेक्षित रहा है और अब वह उन्हें आर्थिक सहयोग देने से भी इनकार कर रही है. इसको लेकर पहले आलोक ने पारिवारिक न्यायालय में गुजारा भत्ता की मांग की थी, लेकिन वहां से राहत नहीं मिलने पर उन्होंने अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली है. अब हाईकोर्ट ने नोटिस भेजकर पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या से जबाव मांगा है. अब मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त के दिन होगी.

क्या है दोनों के बीच पूरा विवाद?

मीडिया रिपोर्ट की माने तो ज्योति और आलोक की शादी साल 2010 में हुई थी.  आलोक को साल 2009 में सरकारी नौकरी मिल गई थी. वह पंचायत विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे. उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति को खूब पढ़ाया लिखाया और सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग करवाई. साल 2015 में ज्योति का चयन पीसीएस में हो गया. साल 2020 तक सब सही चलता रहा. मगर फिर इस स्टोरी में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की एंट्री हो गई.

ये भी पढ़ें: हरदोई की रीना बानो हिंदू सहेली को लेकर चली गई अपने घर के कमरे में, फिर उसके साथ जो हुआ, सन्न कर देगा ये मामला

आलोक मौर्या का आरोप था कि ज्योति और मनीष करीब आ गए. आलोक ने आरोप लगाया कि ज्योति इसके बाद पूरी तरह से बदल गई. वह तलाक के लिए धमकाने लगी. आरोप ये भी लगाया कि ज्योति और मनीष ने उसपर हमला करने की भी कोशिश की. बता दें कि उस दौरान ये मामला खूब चर्चाओं में रहा था. 

    follow whatsapp