जिस राधिका यादव को उसके पिता ने सीने में मारीं 4 गोलियां उसके को-एक्टर इनाम उल हक अलीगढ़ के निकले, कौन है ये शख्स?
गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में नाम जुड़ने पर अभिनेता इनामुल हक ने सफाई दी है. उन्होंने बताया कि राधिका से सिर्फ एक बार वीडियो शूट के दौरान मुलाकात हुई थी और उसके बाद कोई संपर्क नहीं रहा. इनामुल मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले हैं और फिलहाल दुबई में हैं.
ADVERTISEMENT

Radhika Yadav Murder Case: नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आए इस सनसनीखेज मामले में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर एक पिता ने अपनी ही होनहार बेटी की जान क्यों ले ली? राधिका की हत्या के पीछे वजहें कई बताई जा रही हैं. कहीं यह उसकी टेनिस अकादमी खोलने का निर्णय था, तो कहीं समाज का दबाव. वहीं, सोशल मीडिया पर राधिका के अभिनेता व गायक इनामुल हक से कथित संबंधों को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं.
इस मामले में एएनआई (ANI) ने अभिनेता इनामुल हक का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने राधिका यादव से अपनी मुलाकात और संबंधों को लेकर सफाई दी. इनामुल हक ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और पूरी कहानी विस्तार से साझा की है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि राधिका से उनकी अब तक सिर्फ एक ही मुलाकात हुई थी और उस दौरान भी कुछ सामान्य बातचीत के अलावा कोई गहरा संपर्क नहीं था. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस इस दिल दहला देने वाले केस की हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि यह साफ हो सके कि एक पिता अपनी बेटी की हत्या जैसा क्रूर कदम क्यों उठा बैठा. अब हम आपको बताते हैं कि आखिर ये इनामउल हक है कौन?
कौन हैं इनामुल हक?
इनामुल हक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम मो. इस्लाम और मां का नाम रानी इस्लाम है. आपको बता दें कि इनामुल ने कई साल मुंबई में मॉडलिंग और एक्टिंग में संघर्ष किया है. वे "द ग्रेट अशोक" जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं और क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड्स में भी उन्होंने अभिनय किया है. इसके साथ ही उन्होंने यूट्यूब के लिए भी कई म्यूजिक और शॉर्ट वीडियो बनाए हैं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में इनामुल हक ने बताया कि वे पिछले तीन महीनों से दुबई में हैं और वहां एक नए प्रोजेक्ट और बिजनेस में व्यस्त हैं. उनका कहना है कि राधिका की हत्या की खबर उन्हें एक दिन बाद इंटरनेट से मिली. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस उनसे संपर्क करती है तो वह पूरा सहयोग करेंगे और जो भी जानकारी है, उसे साझा करेंगे.
यह भी पढ़ें...
कैसे हुई थी राधिका से पहली मुलाकात?
इनामुल हक ने बताया कि ढाई साल पहले टेनिस प्रीमियर लीग के एक शूट के दौरान वह राधिका यादव के बारे में पहली बार जान पाए थे. यह लीग “पंजाब टाइगर्स” टीम की थी, जिसके फाउंडर रामेन्द्र सिंह और सह-संस्थापक तापसी पन्नू थीं. इनामुल ने बताया कि वे इस टीम में क्रिएटिव हेड थे और उन्हें एक प्रमोशनल शूट की जिम्मेदारी दी गई थी. उसी दौरान एक क्रू मेंबर ने राधिका की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि वह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और कैमरे के सामने काफी अच्छी लगती हैं.
एक वीडियो शूट के दौरान हुई मुलाकात
इनामुल ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उन्हें अपने म्यूजिक वीडियो "कारवां" के लिए शूट करना था. पहले राधिका को एक्टिंग के लिए चुना नहीं गया क्योंकि वह एक्टर जीशान से उम्र में छोटी थीं. लेकिन बाद में जब जीशान ने वीडियो से किनारा कर लिया और दूसरी एक्ट्रेस उम्र में इनामुल से बड़ी निकली, तब राधिका को फाइनल किया गया. नोएडा में शूट के दिन राधिका अपनी मां के साथ आई थीं और पूरा शूट 5-6 घंटे में खत्म हो गया था. इनामुल के अनुसार, शूट के बाद उनकी राधिका से फिर कभी मुलाकात नहीं हुई और ना ही कोई संपर्क रहा.
सोशल मीडिया पर जुड़ा था संपर्क
शूट के बाद राधिका ने इनामुल को सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट भेजी, जिसे उन्होंने स्वीकार करके राधिका की फॉलो बैक भी करलिया. राधिका ने उनसे चैट में पूछा कि क्या उन्होंने उसे पहचाना, तो इनामुल ने 'हां' में जवाब दिया. इनामुल के अनुसार दोनों के बीच यही शुरुआती और सीमित संवाद था.
राधिका ने खुद वीडियो को शेयर नहीं किया
इनामुल ने कहा कि जब गाने का प्रमोशन इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म पर शुरू हुआ, तो उन्होंने देखा कि राधिका ने उसे अपने सोशल मीडिया से साझा नहीं किया. पूछने पर राधिका ने पारिवारिक समस्या बताई और यह भी कहा कि उनके पिता को वीडियो बहुत पसंद आया है. इसके बाद से दोनों की कोई बातचीत नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: हरदोई की रीना बानो हिंदू सहेली को लेकर गई रूम में फिर कर दिया हैदर के हवाले!