हरदोई की रीना बानो हिंदू सहेली को लेकर गई रूम में फिर कर दिया हैदर के हवाले!

प्रशांत पाठक

एक युवती के साथ उसकी ITI सहपाठी रीना बानो और हैदर ने पिहानी स्थित रीना के घर में कथित रूप से दुष्कर्म किया. दोनों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और युवती पर हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम बनने व हैदर से निकाह करने का दबाव बनाया.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

हरदोई में 24 वर्षीय एक युवती ने अपनी दोस्त और उसके साथी पर रेप, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है. यह घटना दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी ऐसा बताया जा रहा है. 
 

2

2/7

पीड़ित युवती आईटीआई में अपनी सहपाठी रीना बानो से मिली, जिससे उसकी दोस्ती हो गई. दिसंबर 2024 में रीना उसे अपने पिहानी स्थित घर ले गई.
 

3

3/7

रीना के घर पर पहले से ही प्रयागराज का रहने वाला हैदर मौजूद था. रीना ने अचानक कमरा बंद कर दिया, जिसके बाद हैदर ने तमंचा दिखाकर युवती के साथ रेप किया और उसकी अश्लील वीडियो व तस्वीरें बना लीं.
 

4

4/7

पीड़िता का आरोप है कि रीना और हैदर मिले हुए थे. रेप के बाद दोनों ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
 

5

5/7

ब्लैकमेलिंग के साथ-साथ, हैदर और रीना ने युवती पर हिंदू धर्म छोड़कर मुसलमान बनने और हैदर से 'दूसरा निकाह' करने का दबाव भी बनाया. युवती ने इसका विरोध किया.
 

6

6/7

लगातार प्रताड़ना और धमकियों से तंग आकर युवती ने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने रीना बानो और हैदर के खिलाफ रेप और धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
 

7

7/7

पुलिस ने आरोपी रीना बानो को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हैदर फरार है और उसकी तलाश जारी है. सीओ शाहाबाद हरदोई, अनुज मिश्रा ने पुष्टि की है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है, रीना बानो हिरासत में है और हैदर की तलाश की जा रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp