प्रतापगढ़ के मंदिर में 45 साल का मतलूब अहमद राजीव बन क्यों कर रहा था 20 साल की युवती से शादी? कारण जान चौंक जाएंगे
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने मंदिर से मतलूब अहमद को पकड़ा है. इसकी कहानी ने सभी को चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में स्थित बेल्हा देवी मंदिर में 45 साल का शख्स 20 साल की युवती से शादी कर रहा था. मगर मंदिर के पुजारी को दोनों पर शक हो रहा था. जब पुजारी ने दोनों से पूछताछ की तो एक ऐसी बात सामने आई, जिसने हड़कंप मचा कर रख दिया.
दरअसल शख्स ने पहले तो अपना नाम गलत बताया. उसने अपनी असल धार्मिक पहचान भी छिपाने की कोशिश की. उसने बताया कि उसका नाम राजीव है. मगर जब उसकी अच्छे से जांच की गई तो उसकी असलियत खुलकर सामने आ गई.
ये भी पढ़ें: ख्वाजा शमशुज्जमा को प्रिंस राठौर समझ युवती उसके करीब आई, जब तक पचा चली सच्चाई तब तक हो गई देर, लखनऊ में आगे क्या हुआ?
यह भी पढ़ें...
मतलूब अहमद कर रहा था मंदिर में शादी
पुजारी को शक हुआ तो उसने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि मंदिर में शादी कर रहा शख्स मुस्लिम है और उसका असल नाम मतलूब अहमद है. वह प्रयागराज के चंद्रापुर का रहने वाला है.
जांच में ये भी सामने आया कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है. उसकी शादी को 20 साल से अधिक हो चुके हैं. मगर यहां वह अपनी पहचान छिपाकर 20 साल की युवती संग शादी कर रहा था. जांच में ये भी सामने आया कि युवती भी प्रयागराज की रहने वाली है.
युवती को शादी के लिए राजी किया था
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने अपना धर्म छिपाकर युवती को शादी के लिए राजी किया था. पुलिस ने आरोपी को फौरन हिरासत में ले लिया. मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: कन्नौज में सिपाही की ट्रेनिंग ले रही थी रानू जादौन, एटा के देवेश यादव ने ऐसा क्या किया उसके साथ कि सबकुछ हुआ तबाह?
पुजारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धर्म परिवर्तन और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया. बता दें कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके, उसे जेल भेज दिया है. फिलहाल ये पूरा मामला चर्चाओं में आ गया है.