गुरु नानक देव ने अपने उपदेशों के माध्यम से मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया: CM योगी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि आज जगद्गुरु श्री गुरु नानक देव जी का पावन प्रकाश उत्सव है. ऐसे में देश-दुनिया में जहां कहीं भी भारतवंशी रह रहे हैं, वे श्रद्धा एवं विश्वास के साथ इस आयोजन से जुड़े हुए हैं.

योगी आदित्यनाथ मंगलवार को यहां डीएवी कॉलेज में आयोजित साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव के अवसर पर बोल रहे थे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री को सरोपा व प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया.

प्रदेशवासियों को प्रकाशोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि मध्यकाल में जब यह देश विधर्मियों के आतंक से आतंकित था, धर्म संकट में था, बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी तथा मानवता अपने अस्तित्व के लिए गुहार लगा रही थी. ऐसे समय में मानवता के कल्याण के लिए अपने उपदेशों तथा व्यापक जनजागरण के कार्यक्रमों के माध्यम से गुरु नानक देव जी के रूप में प्रकाश पुंज प्रकट हुआ था.

उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का एक गौरवशाली इतिहास है और देश एवं धर्म के लिए आत्मबलिदान की एक अच्छी परम्परा भी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘‘आज एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए साधन उपलब्ध हैं, तब भी हम अनेक प्रकार से कठिनाई महसूस करते हैं. हमें यह स्मरण रखना होगा कि जिस समय साधन उपलब्ध नहीं थे, तब गुरु नानक देव जी ने देश के विभिन्न भागों में तथा अनेक देशों में, जहां आज जाना दुर्लभ है, वहां जाकर धार्मिक उपदेशों के माध्यम से मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया था.’’

एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सिख गुरुओं का स्मरण करते हुए, उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करनी चाहिए, उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. हम उनका स्मरण इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उनका जीवन देश और धर्म के लिए पूरी तरह समर्पित था.

उन्होंने कहा कि जो भी स्वार्थ से ऊपर उठकर परमार्थ, देश और धर्म के लिए अपने को समर्पित करेगा, लोग युगों-युगों तक उसका नाम श्रद्धा, विश्वास तथा आदर के साथ लेते रहेंगे.

ADVERTISEMENT

पेशी के दौरान अतीक अहमद ने की CM योगी की तारीफ, कहा- वह बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT