बेड पर बिछी नोटों की गड्डी संग दारोगा के बच्चों की तस्वीर वायरल, अब ये कहानी सामने आई

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उन्नाव जिले में बेहटा मुझावर थाने में तैनात दारोगा के घर में दो नाबालिग बच्चों और एक महिला संग लाखों रुपये की नोटों की गड्डियों के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. नोटों की गड्डियां करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. फिलहाल एसपी ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर मामले की जांच सीओ बांगरमऊ को सौंपी है.

सोशल मीडिया पर लाखों रुपये की नोटों की गड्डियों के साथ थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर रमेश चंद्र साहनी के परिवार की तस्वीर वायरल होने से हड़कंप मच गया है. बिस्तर पर 500 रुपये नोट की 27 गड्डियां लेकर बच्चे और एक महिला बैठी है. बच्चे और महिला उन गड्डियों के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं. इतने पैसों के साथ बच्चो की फोटो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

वहीं, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के संज्ञान में जब ये मामला पहुंचा तो उन्होंने आनन-फानन मामले की जांच कराई तो मालूम हुआ कि उन्नाव जनपद में तैनात बेहटा मुजावर थाना में प्रभारी रमेशचंद्र साहनी के बच्चों के साथ नोटों की गड्डियों की तस्वीरें हैं.

मगर ऑफ रिकॉर्ड रमेश साहनी के अनुसार, 14 नवंबर 2021 को एक पारिवारिक प्रॉपर्टी बिकी थी, तभी की ये फोटो है. हालांकि, वायरल तस्वीरें के मामले में एसपी उन्नाव ने थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर रमेश चंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर दिया है और पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीओ बांगरमऊ को निर्देश दे दिया है.

बांगरमऊ के सीओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आज दिनांक 29 जून 2023 को सोशल मीडिया पर थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर के बच्चे और उनकी पत्नी की फोटो नोटों की बंडलों के साथ वायरल हो रही है. मामले में तत्काल संज्ञान में लेते हुए उनको थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर को लाइन हाजिर कर दिया गया है. संपूर्ण प्रकरण की जांच मेरे द्वारा की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT