बेटी रुचि गुप्ता की मौत पर इंसाफ मांग रहे थे दुखी परिजन, कन्नौज पुलिस ने लाठी ही बरसा दी
UP News: 15 साल की रुचि गुप्ता को बुखार आया. किसी को क्या पता था कि ये ही उसकी मौत का कारण बन जाएगा. जिस अस्पताल में उसके परिजन उसे दवाई दिलवाने गए थे, वहां ही उसकी मौत की कहानी लिख दी गई. जानिए आखिर रुचि के साथ हुआ क्या?
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: कन्नौज की रुचि गुप्ता सिर्फ 15 साल की थी. हंसती-खेलती मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों के सामने अस्पताल में मासूम ने दम तोड़ा है. परिवार का कहना है कि जो इंजेक्शन ड्रिप में लगना था, वह स्टाफ ने नस में लगा दिया. फिर डॉक्टर ने और इंजेक्शन लगाए, जिससे उसकी हालत खराब होती चली गई और उसकी मौत हो गई. अब परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है. मगर कन्नौज पुलिस ने परिजनों पर ही लाठीचार्ज कर दिया है.









