लेटेस्ट न्यूज़

कहानी जोया खान की जो खुद को IAS,IPS,IFS और RAW से बता अधिकारियों को करती कॉल, फिर करती कांड

भूपेंद्र चौधरी

UP News: जोया खान ने स्पूफिंग कॉल के लिए दुबई के सर्वर का इस्तेमाल किया. स्पूफिंग तकनीक के जरिए कॉलर, कॉलर आईडी बदल देता है, जिससे ऐसा लगता है कि कॉल विश्वसनीय नंबर से आ रही है.

ADVERTISEMENT

Noida News
Noida News
social share

UP News: हेलो-हेलो में IAS जोया अख्तर बोल रही हूं. हेलो मैं IPS जोया अख्तर बोल रही हूं. हेलो मैं IFS जोया अख्तर बात कर रही हूं, हेलो में RAW से बात कर रही हूं…जोया अख्तर नाम की ये महिला बड़े से बड़े पुलिस अधिकारी को फोन कर देती और उनपर काम का प्रेशर बनाती. अधिकारियों को भी लगता की मैडम बड़ी अधिकारी हैं. काम को क्यों मना करना और वह कभी-कभी जोया अख्तर का काम करवा भी देते. इससे समाज में जोया अख्तर का नाम होता और पहचान बढ़ती.

यह भी पढ़ें...