मुस्कुराती महिलाओं ने मीठी बातों में उलझाया और प्रयागराज की मशहूर ज्वैलरी शॉप से नंगी आंखों के सामने पार कर गईं गहने!
प्रयागराज के कल्याण ज्वैलर्स शोरूम में महिलाओं का एक ग्रुप गहना खरीदने के बहाने आया था. लेकिन जैसे ही शोरूम का सेल्समैन गहना दिखाने में बिजी हुआ इन महिलाओं ने धीरे से ईयररिंग से भरा डिस्प्ले गायब कर दिया.
ADVERTISEMENT

group of women stole jewellery
प्रयागराज के कल्याण ज्वैलर्स शोरूम में लाखों के गहने चोरी का मामला सामने आया है. इस शोरूम में महिलाओं का एक ग्रुप गहना खरीदने के बहाने आया था. लेकिन जैसे ही शोरूम का सेल्समैन गहना दिखाने में बिजी हुआ इन महिलाओं ने धीरे से ईयररिंग से भरा डिस्प्ले गायब कर दिया. हैरानी की बात ये है कि ये महिलाएं दुकान से 14 लाख का गहना लेकर चलती बनीं और किसी को इसकी खबर भी नहीं हुई. लेकिन पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस अब इन महिला चोरों की तलाश कर रही है.









