सहानरपुर के रवि दलित को उनकी पत्नी राधिका ने प्रेमी के चक्कर में बना दिया 'बकरी', अब वो कह रहे कि शेर बनकर जिऊंगा!
सहारनपुर में न्याय की मांग को लेकर दलित युवक रवि कुमार भूख हड़ताल पर. पत्नी पर बिना तलाक दूसरी शादी और घर में चोरी का लगाया आरोप. रवि ने कहा- "100 दिन बकरी की तरह जीने से अच्छा है एक दिन शेर की तरह जीना."
ADVERTISEMENT

Ravi Kumar Dalit
UP News: भीषण ठंड के बीच सहारनपुर जिलाधिकारी ऑफिस के बाहर आकर एक शख्स ने चटाई बिछाई और भूख हड़ताल पर बैठ गया. शख्स का नाम रवि कुमार दलित है. रवि ने अपनी पत्नी के खिलाफ अब आर-पार की जंग छेड़ दी है. ये कहानी शुरू हुई थी 2 जुलाई 2018 को. जब रवि ने बड़ी उम्मीदों के साथ राधिका के गले में वरमाला डाली थी. रवि को लगा था कि उसका घर बस गया. लेकिन उसे क्या पता था कि वह अपनी ही तबाही को दावत दे रहा था.









