सीतापुर: झोपड़ी के बाहर मगरमच्छ देख चीखने लगे ग्रामीण, मुंह पर बोरा बांध ऐसे ले गए नदी में

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र के भरथा गांव में अचानक झोपड़ी के पास भारी भरकम मगरमच्छ देख ग्रामीण चीखने लगे.

चीख-पुकार सुनकार काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताया गया कि घाघरा नदी में बहकर ये मगरमच्छ आया और शिकार की तलाश में गांव की तरफ आ गया.

लोग अंदेशा जता रहे हैं कि मगरमच्छ गांव के पशु या लोगों पर हमला कर सकता था.

ADVERTISEMENT

लाठी से हटाने पर मगरमच्छ टस से मस नहीं हुआ तो लोगों ने उसकी पीठ पर बोरा रखकर लाठी से दबा दिया.

उसने जैसे ही मुंह खोला लोगों ने उसके मुंह को बोरे से ढककर बांध दिया.

ADVERTISEMENT

फिर कुछ लोगों ने मगरमच्छ को उठा लिया और नदी की तरफ लेकर चल दिए.

डीएफओ बृज मोहन शुक्ला ने बताया कि सूचना पर वे गांव पहुंचे.

वहां ग्रामीणों के कब्जे से मगरमच्छ को छुड़ाया और घाघरा नदी में उसे छोड़ दिया.

मगरमच्छ के नदी में चले जाने के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली.

अजगर ने निगल लिया हिरण…

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT