नए साल पर सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी सांसद डिंपल के साथ मैनपुरी पहुंचे. अखिलेश यादव पत्नी डिंपल के साथ अपने चुनावी रथ में सवार होकर मैनपुरी पहुंचे. सबसे पहले अखिलेश मैनपुरी के सैनिक स्कूल पहुंचे और वहां कुछ देर तक रुके. इसके बाद वह मैनपुरी शहर के प्रसिद्ध नारायण मिष्ठान भंडार पर अपने पूरे काफिले के साथ पहुंचे. यहां अखिलेश ने भुने हुए आलू, आलू की टिक्की, चाट और अन्य पकवानों का डिंपल के साथ लुत्फ उठाया. वहीं, अखिलेश के इस तरह से अचानक मुख्य बाजार में पहुंचने से वहां जाम लग गया. काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे. लगभग 45 मिनट नारायण मिष्ठान भंडार में रुकने के बाद अखिलेश यादव रथ के साथ वापस लौट गए. यहां पढ़ते रहें uptak.in