लेटेस्ट न्यूज़

144 घंटे से दामाद राहुल संग फरार है सास अनीता, 5 दिनों से कहां हैं गायब-क्या कर रहे? अलीगढ़ अजब लव स्टोरी में नया अपडेट

यूपी तक

UP News: अपनी बेटी की शादी से कुछ दिन पहले ही अनीता देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ भाग निकली. घर से लाखों का सोना और पैसा भी लेकर चली गई. तभी से दामाद और सास की ये लव स्टोरी चर्चाओं में बनी हुई है. अब इस मामले को लेकर नया अपडेट पता चला है.

ADVERTISEMENT

Aligarh, Aligarh News, Aligarh Viral News, Aligarh Viral, Aligarh Police, Aligarh Hindi News, UP News, UP Viral News, UP Tak, अलीगढ़, अलीगढ़ न्यूज, अलीगढ़ सास-दामाद, सास-दामाद लव स्टोरी, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, यूपी तक
UP News
social share

UP News: अलीगढ़ की सास अनीता देवी और उसके प्रेमी दामाद राहुल को पुलिस खोज रही है. अब ये मामला अलीगढ़ पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया है. दरअसल दामाद अपनी सास को कहां भगा ले गया है? इसका पता पुलिस भी नहीं लगा पा रही है. दोनों की लोकेशन ट्रैस नहीं हो पा रही है. दोनों कहां हैं? इसका किसी को कुछ नहीं पता है. पिछली 5 रातों से सास अनीता अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार है. दोनों को गायब हुए 144 घंटे हो चुके हैं. दोनों 5 दिन साथ काट चुके हैं. मगर दोनों ऐसे गायब हुए हैं कि पुलिस तक दोनों को खोज नहीं पा रही है. उसके हाथ भी खाली हैं.

यह भी पढ़ें...