144 घंटे से दामाद राहुल संग फरार है सास अनीता, 5 दिनों से कहां हैं गायब-क्या कर रहे? अलीगढ़ अजब लव स्टोरी में नया अपडेट
UP News: अपनी बेटी की शादी से कुछ दिन पहले ही अनीता देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ भाग निकली. घर से लाखों का सोना और पैसा भी लेकर चली गई. तभी से दामाद और सास की ये लव स्टोरी चर्चाओं में बनी हुई है. अब इस मामले को लेकर नया अपडेट पता चला है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: अलीगढ़ की सास अनीता देवी और उसके प्रेमी दामाद राहुल को पुलिस खोज रही है. अब ये मामला अलीगढ़ पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया है. दरअसल दामाद अपनी सास को कहां भगा ले गया है? इसका पता पुलिस भी नहीं लगा पा रही है. दोनों की लोकेशन ट्रैस नहीं हो पा रही है. दोनों कहां हैं? इसका किसी को कुछ नहीं पता है. पिछली 5 रातों से सास अनीता अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार है. दोनों को गायब हुए 144 घंटे हो चुके हैं. दोनों 5 दिन साथ काट चुके हैं. मगर दोनों ऐसे गायब हुए हैं कि पुलिस तक दोनों को खोज नहीं पा रही है. उसके हाथ भी खाली हैं.









