रामपुर की गुलअफ्शा पर भी आशिक के लिए मंगेतर को मारने का था आरोप पर इस लड़की की कहानी ही पलट गई

आमिर खान

UP News: रामपुर में गुलअफ्शा नाम की युवती के मंगेतर की हत्या कर दी गई थी. शादी से कुछ ही दिन पहले हुए हत्याकांड ने सभी को हिला कर रख दिया था. पुलिस ने गुलअफ्शा के खिलाफ भी केस दर्ज किया था. आरोप था कि प्रेमी के साथ मिलकर गुलअफ्शा ने मर्डर करवाया है. मगर अब ये पूरी कहानी पलट गई है.

ADVERTISEMENT

Rampur, Rampur news, Rampur crime news, Rampur crime, up news, up crime news, up viral news, rampur viral news, रामपुर, रामपुर न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, यूपी क्राइम, यूपी जुर्म
UP News
social share
google news

UP News: रामपुर की जिस गुलअफ्शा पर आरोप लगा था कि उसने प्रेमी के लिए अपने ही मंगेतर की हत्या कर डाली, अब उस गुलअफ्शा की पूरी कहानी पलट गई है. अब इसकी जो कहानी सामने आई है, उसने सभी को हैरान कर दिया है.

पलट गया गुलअफ्शा का केस

रामपुर के थाना गंज में 14 जून को एक शव मिला था. मृतक की 15 जून को शादी होने वाली थी. सीसीटीवी फुटेज में उसे साथ ले जाने वाला हत्यारा उसकी मंगेतर का एकतरफा आशिक निकला. ये देख मृतक के परिजनों ने मृतक की मंगेतर गुलअफ्शा के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. आरोप लगा कि युवती ने प्रेमी के साथ मिल अपने ही मंगेतर को मरवा डाला. 

बता दें कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. अब जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड में युवती गुलअफ्शा का कोई हाथ नहीं है. पुलिस को उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. ऐसे में पुलिस ने हत्या के केस से गुलअफ्शा का नाम हटा दिया है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: पति ने अपनी ही पत्नी और साली के साथ किया शर्मसार कर देने वाला कांड, कौशांबी में गजब ही हो गया

गुलअफ्शा ने ये कहा

होने वाले पति के हत्याकांड से अपना नाम हटने पर गुलअफ्शा ने कहा, मेरी शादी 15 जून के दिन थी. मगर मेरे होने वाले पति को किसी ने मार डाला. जांच में मेरे ही गांव के रहने वाले सद्दाम का नाम सामने आया. उसने ही मेरे होने वाले पति निहाल को मारा था. निहाल के परिजनों ने मेरा नाम भी केस में जोड़ दिया और मेरे खिलाफ आरोप लगा दिए. मगर रामपुर पुलिस की जांच में मेरा कोई हाथ सामने नहीं आया. 

गुलअफ्शा ने आगे बताया कि, सद्दाम मेरे पीछे पड़ा हुआ था. वह शादी करना चाहता था. उसने मुझे और मेरे माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी दी थी. लेकिन उसने निहाल को मार दिया. गुलअफ्शा का कहना है कि सद्दाम को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बागपत की आरती और विकास ने की लव थी मैरिज, अब युवती के भाई आकाश ने पत्नी-साली संग मिलकर…, आगे की कहानी हिला डालेगी

रामपुर एसपी ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक (रामपुर) विद्यासागर मिश्र ने बताया, हत्याकांड में युवती का नाम सामने आया था. युवती के साथ मृतक की शादी होने वाली थी. जब मामले की जांच की गई तो युवती के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. उसका नाम केस से हटा दिया गया है.

    follow whatsapp