पीलीभीत में 27 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन, बेरोजगार इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ आएं
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit News) में मंगलवार, 27 सितंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले (Employment Fair) का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit News) में मंगलवार, 27 सितंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले (Employment Fair) का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया जाएगा, जहां एक छत के नीचे रोजगार की तलाश करने वाले और रोजगार देने वाले मौजूद होंगे.
रोजगार मेले में कई कंपनियां होंगी, जो अपने लिए काबिल होनहार युवाओं की तलाश करेंगी, जिन्हें वो अपने कंपनी में रोजगार देंगी. सरकार ने इस बार रोजगार मेला पीलीभीत के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र टॉडा गुलाबराय पूरनपुर में राजकीय पॉलीटेक्निक में आयोजित करने का फैसला किया है.
रोजगार के लिए इच्छुक बेरोजगारों को रोजगार मेले में मंगलवार सुबह 10 बजे अपने समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों, 2 पासपोर्ट साइज फोटो और बायोडाटा सहित उपस्थित होना होगा.
रोजगार मेले में बेरोजगार छात्र-छात्राएं ज्यादा से ज्यादा पहुंचे, इसके लिए पंचायत सचिव/प्रधानों के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार मेले के बारे में सूचना दिया जा रहा है. मेले के समापन पर लगभग 600 के आसपास छात्र-छात्राओं को विधायक बाबूराम पासवान ऑफर लेटर देंगे.
UP News Hindi: इस रोजगार मेले में कक्षा 8 से लेकर स्नातक तक के बच्चे भाग ले सकते हैं. साथ ही आईटीआई, जीटीआई के बच्चे भी मेले में भाग ले सकते हैं. आने वाली कंपनियों में ज्यादातर कंपनियां नोएडा की बताई जा रही हैं. विशेषकर मोबाइल, कार, हेल्थ केयर, एलआईसी, पेट्रोलियम से जुड़ी कंपनियां मेले में आएंगी. इसके अलावा भी कई कंपनियां यहां पर बेरोजगारों का इंटरव्यू लेकर उन्हें नौकरी देंगी.
पीलीभीत जिला सेवायोजन के वरिष्ठ सहायक राजेश चंद्र ने बताया कि पिछले एक साल में इस तरह के आयोजनों में लगभग 700 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा चुका है. कल (मंगलवार) रोजगार मेले का आयोजन होगा, जहां पर जिले से लेकर जिले के बाहर तक के बेरोजगार आएंगे और अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार पाएंगे. यह अच्छी बात है कि इंटरव्यू पास करने के बाद उन्हें तुरंत ऑफर लेटर भी दे दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पीलीभीत: 11 हजार वोल्ट के बिजली के तारों के बीच झूला-झूलता नजर आया युवक, किया खतरनाक स्टंट
ADVERTISEMENT