गाजियाबाद से बिजनौर... कांवड़ यात्रा के पूरे रूट का जायजा लेने के बाद CM योगी ने कह दी फाइनल बात

यूपी तक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद से बिजनौर तक कांवड़ यात्रा रूट का हवाई जायजा लिया. जानें कैसे उन्होंने यात्रा की शुचिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश और शांति भंग करने वालों को दी 'अंतिम चेतावनी'.

ADVERTISEMENT

CM Yogi Adityanath survey Ghaziabad to Bijnor kanwar news
CM Yogi Adityanath survey Ghaziabad to Bijnor kanwar news
social share
google news

CM Yogi Adityanath news: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी सिलसिले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद से बिजनौर तक कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण (एरियल सर्वे) कर तैयारियों की समीक्षा की है. इस बीच सीएम योगी ने साफ कहा है कि इस पवित्र यात्रा की शुचिता और शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. लाखों शिवभक्तों की आस्था से जुड़े इस आयोजन को हर हाल में सकुशल संपन्न कराने के लिए सीएम ने प्रशासनिक अमले को जीरो-टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था से कोई खिलवाड़ किया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी.

आसमान से पैनी नजर: CM योगी का कांवड़ रूट सर्वे

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से बिजनौर तक कांवड़ यात्रा के संपूर्ण मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जमीनी स्तर पर चल रही तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया. सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भक्तों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, उनकी सुरक्षा सर्वोपरि हो और उनकी धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए. यह हवाई दौरा महज एक निरीक्षण नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री का एक संदेश था कि सरकार इस यात्रा को लेकर कितनी गंभीर है. 

अपवित्र करने वालों को सख्त सजा: CM की दो टूक

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री ने इस बात पर खास जोर दिया कि कांवड़ यात्रा की पवित्रता हर कीमत पर बनी रहनी चाहिए. उन्होंने चेताया कि भोजन सामग्री को दूषित करने या किसी भी तरह के अपमानजनक काम में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि ऐसे कार्यों में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि कांवड़ यात्रा की पवित्र प्रकृति से कोई समझौता न हो. 

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अशांति या बाधा पैदा करने वाले व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने दोहराया कि यात्रा का माहौल हर समय शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रहना चाहिए.

भक्तों की सुविधा पर फोकस: टेंट से पानी तक का इंतजाम

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर टेंट, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था की जाए. स्वच्छता, बिजली और प्रकाश व्यवस्था को भी बेहतर बनाए रखने पर भी जोर दिया गया.

उन्होंने कहा कि हर संभव कोशिश की जानी चाहिए कि यात्रा सुचारू रूप से और बिना किसी घटना के पूरी हो. 

भगवती देवी को दी श्रद्धांजलि

हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम योगी बिजनौर के हर नगला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की मां भगवती देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया. 95 वर्षीय भगवती देवी का निधन शनिवार रात हुआ था. मुख्यमंत्री ने परिजनों से भेंट कर संवेदना जताई और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.
 

    follow whatsapp