मुरादाबाद: मुस्लिम दंपत्ति ने हिंदू धर्म अपनाने का किया फैसला, कहा- CM योगी पर पूरा भरोसा
मुरादाबाद के AIMIM (असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी) के पूर्व जिला अध्यक्ष और उनकी पत्नी ने घर के संपत्ति विवाद से परेशान होकर धर्म परिवर्तन कर…
ADVERTISEMENT
मुरादाबाद के AIMIM (असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी) के पूर्व जिला अध्यक्ष और उनकी पत्नी ने घर के संपत्ति विवाद से परेशान होकर धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनने की बात कही है. साथ ही कहा है कि उन्हें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमें परेशान करने वाले सब समाजवादी पार्टी के गुंडे हैं. वहीं रुवेद ने एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाले AIMIM के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद रुवेद और उनकी पत्नी समीना परवीन ने अपने परिवार के लोगों से परेशान होकर और कहीं से न्याय न मिलने की बात कहते हुए हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया है.
AIMIM के पूर्व जिलाध्यक्ष रुवेद का आरोप है कि उनकी बहनें और जीजा लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं और मकान से निकलना चाहते हैं. उस मकान की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है. इसी वजह से उनकी बहनें और उनके जीजा मकान पर कब्जा करने की नीयत से उन लोगों पर कई मुकदमें भी करा चुके हैं.
रुवेद के मुताबिक, उनकी शिकायत पर पुलिस उन्हें परेशान करती है, लेकिन किसी थाने-चौकी में उनकी सुनवाई नहीं होती, क्योंकि शिकायत करने वाला उनका जीजा वकील है, वो पुलिस पर दबाव बनाता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लिहाजा सब तरफ से निराश होकर रुवेद और उनकी पत्नी समीना परवीन ने एसएसपी मुरादाबाद को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाने की भी बात कही है. रुवेद का आरोप है कि उन्हें परेशान करने वाले समाजवादी पार्टी के गुंडे हैं और उनके खुद के पिता भी समाजवादी मानसिकता के हैं. उन्हें मुख्यमंत्री योगी पर पूरा भरोसा है.
मोहम्मद रुवेद की पत्नी समीना परवीन का भी आरोप है कि उन्हें और उनके पति को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है. समीना ने कहा, “हम सभी थाने-चौकी जा चुके हैं और कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में धर्म बदलकर हिंदू बनना चाहते हैं और यही गुहार हमने एसएसपी से भी की है.”
ADVERTISEMENT
वहीं रुवेद के पिता साबिर हुसैन का कहना है कि वो कोई भी धर्म अपनाये मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मगर मेरा पीछा छोड़ दें.
उन्होंने कहा, “इसने मुझे बहुत परेशान कर रखा है. मेरी मर्जी है, मैं मकान किसी को भी दूं. मेरी तीन बेटी हैं, ये एक बेटा है. पूरे मोहल्ले में पूछ लो ये कभी कोई काम नहीं करता है, पूरे दिन घर में सोता है. ओवैसी की पार्टी से दो बार पार्षद का चुनाव लड़ाया हूं, मगर ये दोनों बार हार गया.”
कांग्रेस नेता बोले- ‘मुलायम को CM बनवाने की सजा भुगत रहे हैं आजम’, अखिलेश पर भी बोला हमला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT