लेटेस्ट न्यूज़

मथुरा-वृंदावन गए अलीगढ़ के अभिषेक अग्रवाल का बैग छीन ले गए बंदर, उसमें थे 20 लाख के जेवरात, फिर गजब हुआ

मदन गोपाल

UP News: अलीगढ़ के अभिषेक अग्रवाल अपने परिवार के साथ वृंदावन दर्शन करने आए थे. उनके पास एक बैग भी था. उस बैग में 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात थे. तभी बंदरों ने वो बैग छीन लिया. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. जानिए फिर आगे इस बैग का क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

UP News, UP Viral news, UP Viral, UP Viral video, Mathura, Mathura news, Vrindavan, Vrindavan news, Mathura viral news, Vrindavan viral news, मथुरा, वृंदावन, यूपी न्यूज
UP News
social share

UP News: मथुरा के वृंदावन में बंदरों का कितना आतंक है, ये सभी जानते हैं. यहां बंदर अक्सर पर्स-बैग छीनकर भाग जाते हैं. फिर उन्हें खाने-पीने का सामान देकर मनाया जाता है, जिसके बाद वह बैग-पर्स छोड़ते हैं. इस बीच इस बार वृंदावन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल इस बार बंदरों ने एक ऐसा बैग छीना, जिसमें 20 लाख रुपये की ज्वेलरी रखी हुई थी.

यह भी पढ़ें...