मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग ने पश्चिम यूपी में 11 और 12 अक्टूबर को कुछ इलाकों में बारिश की चेतावनी भी दी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 11 से 12 अक्टूबर के बीच कुछ इलाकों में बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 11 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश या गर्जन की संभावना है तो वहीं पश्चिमी यूपी में 14-15 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. बीते दिनों से उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही थी. बारिश के चलते मौसम में भी बदलाव आ गया था. अन्य खबरें यहां पढ़ें