लखनऊ: लुलु हाइपरमार्केट ने Lulu Wali Diwali कैंपेन की शुरुआत की, 12 अक्टूबर-12 नवंबर तक उठाएं लाभ
लखनऊ के लुलु हाइपरमार्केट ने Lulu Wali Diwali कैंपेन “शॉप एंड विन” की शुरुआत की है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु हाइपरमार्केट की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, और दिवाली के मौके पर ऑफर लाया गया है. लुलु हाइपरमार्केट ने Lulu Wali Diwali कैंपेन “शॉप एंड विन” की शुरुआत की है. लखनऊ वासियों को पूरे महीने में आधा किलोग्राम सोने के सिक्के और 5 किलोग्राम चांदी के सिक्के जीतने का मौका मिलेगा. 12 अक्टूबर से लेकर 12 नवंबर तक यह कैंपेन ग्राहकों को उनकी त्योहारी खरीदारी करने के लिए आमंत्रित करता है.
इस खास खरीदारी अनुभव को और भी रोमांचक बनाने की बात यह है कि प्रत्येक खरीदारी के लिए बड़े इनाम जीतने के अवसर हैं. 2999 रुपये और उससे अधिक की खरीदारी के लिए ग्राहक दैहिक रेफल ड्रा में भाग लेने का मौका प्राप्त करेंगे. हर दिन 15 भाग्यशाली विजेता का एलान किया जाएगा, जो शहर के शॉपर्स के लिए इस दिवाली सीजन को अत्यधिक विशेष बना देगा. उत्सव यहां खत्म नहीं होता.
हर हफ्ते एक रेफल ड्रा कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें Lulu Wali Diwali कैंपेन के भाग्यशाली विजेताओं के नामों का खुलासा किया जाएगा. कुल मिलाकर 485 विजेताओं को सोना और चांदी जीतने का अवसर प्राप्त होगा.
इस कैंपेन के बारे में लखनऊ के लुलु मॉल के निदेशक जया कुमार गंगाधरन और लुलु हाइपरमार्केट के महाप्रबंधक नोमान अजीज खान ने कहा, “हम अपने ग्राहकों के लिए त्योहार को यादगार बनाने का संकल्प रखते हैं.’शॉप एंड विन’ कैंपेन हमारा आभार व्यक्त करने और त्योहारी भावना को फैलाने का हमारा तरीका है. लखनऊ सिर्फ एक शहर नहीं है. यह हमारा घर है और हम खुशी से इस खास तरीके से शहर के दिवाली उत्सव का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT