सोनभद्र में दलित युवक के साथ क्रूरता, पहले लात-घुसों से की जमकर पिटाई फिर चटवायी चप्पल
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra News) से मानवता को एक शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है, जहां बिजली विभाग में संविदा…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra News) से मानवता को एक शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है, जहां बिजली विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन ने अपने चप्पल पर थूक कर एक दलित युवक को चटवाया. इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना बीते 6 जुलाई की बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शर्मशार करने वाली घटना आई सामने
बता दें कि सोनभद्र में शाहगंज थाना क्षेत्र के बाड़ी गांव में रिश्ते के मामा के यहां आए युवक राजेंद्र को बिजली का तार जोड़ना भारी पड़ गया. घटना के मुताबिक राजेंद्र अपने मामा के यहां बालडीह आया हुआ था. घर में बिजली किसी वजह से नहीं आ रही थी. राजेंद्र को बिजली के बारे में और उसके फाल्ट के बारे में कुछ जानकारी थी. उसने फाल्ट को दुरुस्त कर दिया. इसे देखकर गांव के कुछ अन्य लोगों ने भी उसे अपने यहां बिजली ठीक करने के लिए बुलाया. राजेंद्र ने उसे भी ठीक कर दिया. बिजली ठीक करने के एवज में उसे कुछ रुपए भी मिले.
गिरफ्तार हुआ आरोपी
इसकी जानकारी जब स्थानीय लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल को हुई तो वह आग बबूला हो गया. उसने राजेंद्र को न सिर्फ पीटा बल्कि उसे कान पकड़ कर उठक बैठक भी कराया. इससे भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने अपने पैरों में पड़ी चप्पल को चाटने के लिए मजबूर कर दिया. जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी लाइनमैन को हिरासत में लेते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें...
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
वहीं इस घटना पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाए हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि, ‘सोनभद्र में, मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले से कम शर्मनाक घटना नहीं घटी है. जहाँ एक दलित युवक से चप्पल तक चटवायी गयी है. ऐसे दोषियों को देखकर बुलडोज़र पंचर क्यों हो जाता है? देखते हैं इस पीड़ित की चरण-वंदना का नाटक कब खेला जाता है. भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं.’