आगरा में रात 1 बजे शादीशुदा युवती के कमरे से आई गैर मर्द की आवाज फिर बक्से से इस हाल में निकला प्रेमी अजय, देखें Video
Agra Half-Naked Man in Trunk: आगरा में अजय नाम का युवक रात के 1 बजे शादीशुदा महिला के कमरे से पकड़ा गया. महिला के परिजनों ने अजय को कमरे में रखे बक्से में से निकाला. अब ये खबर और इसकी वीडियो खूब वायरल है. जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से आई एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यहां लोगों ने रात के 1 बजे शादीशुदा युवती के कमरे में रखे बक्से से एक युवक को निकाला है. इसके पीछे का मामला जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे और आपके मन में भी आएगा कि बक्से से बाहर आया युवक इस बार काफी बुरा फंस गया. आपको ये भी बता दें कि लोगों ने युवक को अर्धनग्न हालत में बक्से से निकाला है.
शादीशुदा प्रेमिका से मिलने रात में उसके रूम में आया युवक
दरअसल आगरा में अजय नाम का युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके कमरे में आया. महिला ने रात के समय प्रेमी अजय को बुलाया था, जिससे घर में किसी को कुछ पता नहीं चले. रात करीब 1 बजे महिला और उसका प्रेमी अजय रूम में थे. तभी महिला का जेठ पानी पीने के लिए उठा. जैसे ही वह पानी पीने के लिए कमरे के बाहर आया, उसे महिला के रूम से अजीब आवाज सुनाई दी. उसे शक हो गया.
महिला के जेठ ने अन्य परिजनों को भी मौके पर बुला लिया और दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने से पहले महिला ने प्रेमी अजय को कमरे में रखे संदूक में कपड़ों के नीचे छुपा दिया. परिजनों ने महिला के पूरे रूम की तलाशी ली. मगर किसी को कुछ नहीं मिला. इसी बीच महिला के जेठ की नजर बक्से पर गई. दरअसल बक्से की एक कुंडी अंदर की तरफ दबी हुई थी. ये देखते ही जेठ ने बक्सा खोल दिया.
यह भी पढ़ें...
यहां नीचे वीडियो में देखिए पूरा तमाशा
ये भी पढ़ें: हापुड़ के नवीन को उसकी शादी के 15 दिन बाद ही भगा ले जाने वाली महिला हेड कांस्टेबल निर्मला की कहानी चौंकाऊ है
बक्से में अर्धनग्न बैठा था प्रेमी अजय
बक्सा खुलते ही जेठ ने ऊपर से कपड़े हटाने शुरू किए. तभी नीचे अजय सभी के सामने आ गया. वह अर्धनग्न था. ये देखते ही परिजन भड़क गए. बक्से में ही परिजनों ने लाठियों से अजय की पिटाई शुरू कर दी. मारपीट में अन्य ग्रामीण भी शामिल हो गए और प्रेमी को जबरन बाहर निकालकर उन्होंने भी उसकी पिटाई कर दी. पहले तो प्रेमी बक्से से बाहर निकलने के लिए तैयार ही नहीं था और काफी डरा हुआ था. मगर परिजनों ने जबरन उसे बाहर निकाल ही लिया.
पति का दोस्त निकला प्रेमी अजय
बता दें कि प्रेमी अजय महिला के पति का दोस्त था. दोनों साथ में ट्रक ड्राइवर थे. दोनों के बीच 5 सालों से संबंध था. मगर इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला. महिला अपने पति के मोबाइल के जरिए प्रेमी अजय से बात करती थी.
ये भी पढ़ें: आगरा के विनय और डोली का दुश्मन बना मां समेत पूरा परिवार, 19 दिन की बच्ची पर भी तरस नहीं आया, हुआ क्या?
महिला ने ही अजय को रात में मिलने बुलाया था
आरोपी अजय ने पुलिस को बताया कि जब महिला का पति घर से बाहर होता था, तब वह उससे मिलने जाता था. महिला के घर में जेठ-जेठानी और सास-ससुर रहते हैं. घटना वाले दिन महिला से उसकी बात सुबह से ही हो रही थी. अजय ने आगे बताया, महिला ने बताया था कि घर में पति नहीं है. वह रात को उससे मिलने आ जाए. उसने ही उसे रात 11 बजे फोन करके घर बुलाया. तभी से वह दोनों कमरे में थे. मगर 1 बजे महिला का जेठ पानी पीने बाहर आ गया और उसने कमरे से आई आवाज सुन ली. बता दें कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में कार्रवाई भी कर रही है.