सुहागरात मनाते वक्त अयोध्या के प्रदीप और शिवानी की कैसे हुई मौत? अब सामने आई ये चौंकाने वाली बात

मयंक शुक्ला

UP News: अयोध्या के प्रदीप और शिवानी के साथ सुहागरात के समय क्या हुआ? ये फिलहाल रहस्य बना हुआ है. कई थ्योरी सामने आ रही हैं. मगर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. अब इस मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है.

ADVERTISEMENT

Ayodhya Crime News, Ayodhya Wedding night case, Ayodhya Wedding night case, update, Ayodhya News, Ayodhya Bride and groom died, Ayodhya Bride and groom died update, Ayodhya Bride and groom died before reception news
Ayodhya Crime News
social share
google news

UP News: अयोध्या के प्रदीप और शिवानी के साथ सुहागरात के समय क्या हुआ? ये फिलहाल रहस्य बना हुआ है. कई थ्योरी सामने आ रही हैं. मगर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. शादी के 24 घंटे के अंदर दोनों की मौत हो गई. आखिर उस रात इनके साथ क्या हुआ? ये सवाल क्षेत्र में भी बना हुआ है.

पुलिस जांच में सामने आया है कि शिवानी को गला घोंटकर मारा गया है. बता दें कि प्रदीप का शव भी फंदे से लटका मिला है. जांच में ये भी सामने आया है कि प्रदीप ने अपने मोबाइल पर कोई मैसेज भेजा था और उसके मोबाइल पर मैसेज आया भी था. माना जा रहा है कि प्रदीप ने शिवानी से कहा कि तुम्हारा चक्कर पहले से ही है. माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर सुहागरात की रात ही प्रदीप और शिवानी के बीच विवाद हो गया. 

अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी दौरान शिवानी और प्रदीप के बीच हाथापाई हो गई होगी और फिर प्रदीप ने शिवानी का गला दबा दिया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. आस-पास के लोगों का कहना है कि प्रदीप काफी शांत और सीधा था. ऐसे में वह शिवानी की मौत के बाद घबरा गया और फिर डर की वजह से उसने भी अपनी जान दे दी होगी. 

यह भी पढ़ें...

कमरे में कोई तीसरा नहीं आया!

पुलिस ने कमरे की जांच की है. बताया जा रहा है कि कमरे में किसी भी तीसरे के आने का कोई सबूत नहीं है. ऐसे में पुलिस मानकर चल रही है कि कोई तीसरा शख्स कमरे में नहीं आया. सुहागरात के समय कमरे में सिर्फ शिवानी और प्रदीप ही मौजूद थे. 

माना जा रहा है कि जो हुआ है, इन दोनों के बीच ही हुआ है और किसी विवाद के बाद ही ये घटना घटी है. मगर ये सब कयास लगाए जा रहे हैं. इस मामले में अभी तक कोई भी कुछ भी बोलने से बच रहा है. ये भी बताया जा रहा है कि प्रदीप के मोबाइल पर कोई मैसेज आया था. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. मगर ये मैसेज क्या था और किनसे भेजा था, इसको लेकर कुछ साफ नहीं है.

मामले का पूरा सच अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस की थ्योरी सिर्फ थ्योरी ही है. अभी तक उस रात की पूरी कहानी खुलकर सामने नहीं आई है.

दोनों का हुआ अंतिम संस्कार

बता दें कि अब शिवानी और प्रदीप का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. शिवानी के बाबा की सेहत बिगड़ गई है. दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. दोनों परिवारों की खुशियां उजड़ गई हैं. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर सुहागरात के समय प्रदीप और शिवानी के साथ हुआ क्या था? 

पुलिस ने ये बताया

इस मामले पर कैंट थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया, अभी मामले जांच चल रही है. सबूत जमा किए जा रहे हैं. शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा. पुलिस ने मृतक प्रदीप का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.

    follow whatsapp