बहराइच में बीजेपी नेताओं को धन्यवाद देते नहीं थक रहा मुस्लिम युवती का पिता, जानें क्या है मामला
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुल्हन बनीं मुस्लिम युवती का पिता बीजेपी नेताओं की तारीफ के कसीदे पढ़ रहे हैं. बता…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुल्हन बनीं मुस्लिम युवती का पिता बीजेपी नेताओं की तारीफ के कसीदे पढ़ रहे हैं. बता दें कि दुल्हन के जोड़े में सजी बैठी मुस्लिम युवती दूल्हे के इंतजार में बैठी रह गई लेकिन दूल्हा बुलेट मोटरसाइकिल न मिलने के चलते बारात लेकर नही पहुंचा. अब दुल्हन के पिता ने बीजेपी नेताओं की मदद से दूल्हे समेत उसके मां-बाप पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद दुल्हन के पिता बीजेपी नेताओं की तारीफ के कसीदे पढ़ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
मामला बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली अंतर्गत नई बस्ती कलंदर पुरवा बंजारिया गांव का है. यहां बीती 20 जून को नियामत अली की पुत्री तरन्नुम बानो की शादी होनी थी. तय समय मुताबिक सुबह में 11 बजे श्रावस्ती जिले के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के कलंदरी पुरवा से इस्माइल पुत्र हनीफ की बारात आनी थी. तरन्नुम बानो के पिता नियामत अली बारात के स्वागत की तैयारी में मशगूल थे. घर के दूसरे छोर में बारातियों के लिए पकवान बन रहे थे और लड़की पक्ष के रिश्तेदार खाना खाकर वापस जा रहे थे. इधर जब शाम छह बजे तक बारात नही पहुंची तो नियामत अली ने अपने होने वाले समधी हनीफ से फोन कर बारात न पहुंचने का कारण पूछा तो उसने बताया कि जब तक उन्हें बुलेट व दो लाख नकद नहीं मिलेगा तो वह बारात लेकर नहीं आएंगे. इतना सुनने के बाद नियामत अली मायूस हो गए.
शादी के इंतेजार में बैठी रह गई दुल्हन
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. वहीं शादी का सपना संजोए बैठी दुल्हन बनी बैठी तरन्नुम बानो उसके शादी के अरमान टूट गए. वहीं इस घटना के बाद नियामत अली ने कोतवाली नानपारा में इसकी शिकायत की जिस पर नानपारा कोतवाली पुलिस उसके घर पहुंची और उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद जब नानपारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बीजेपी नेताओं ने की मदद
पीड़ित नियामत अली ने अपने मित्रों के सहयोग सेबीजेपी नेता पूर्व मंत्री मुकुटबिहारी वर्मा वा नानपारा से अपना दल एस विधायक राम निवास वर्मा से मदद मांगी. जिस पर इन नेताओं ने नानपारा पुलिस से एफ आई आर दर्ज करने को लेकर बात की जिसके बाद नानपारा पुलिस ने पीड़ित नियामत अली की तहरीर पर उनके होने वाले दामाद इस्माइल, समधी हनीफ वा दो अन्य के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया. अब जहां एक ओर नियामत अली अपनी बेटी की टूट चुकी शादी के साथ अपने आर्थिक नुकसान से परेशान है तो दूसरी ओर वह जिले के बीजेपी नेता मुकुटबिहारी वर्मा वा नानपारा विधायक राम निवास वर्मा की प्रशंसा करते नही थक रहे.
ADVERTISEMENT