गोरखपुर: मां-बेटी का प्रेमी एक, पहले दोनों से बनाए संबंध फिर नाबालिग की कर दी हत्या

गजेंद्र त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने मां और बेटी से पहले दोस्ती की. फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली. युवक ने मां और बेटी दोनों को अपने हवस का शिकार बनाया. जब 15 साल की नाबालिग प्रेमिका ने युवक से शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया.

आरोप है कि युवक ने घर के अंदर ही अपनी नाबालिक प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. एसएसपी ने इस मामले में खुलासा का दावा किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, प्रेमी युवती की गला दबाकर हत्या की गई है. मामले को छुपाने के लिए आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसका गला बांधकर फंदे से लटका दिया नामजद तहरीर के बाद आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया .पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

SSP ने क्या कहा?

गोरखपुर पुलिस लाइन व्हाइट हाउस में एसएसपी गोरखपुर डॉ. गौरव ग्रोवर के प्रेस वार्ता कर बताया कि यह घटना 26 सितंबर को गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस को सूचना मिली कि एक 15 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अगले दिन मिली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि लड़की ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लड़की के पिता मुंबई में रहते हैं. बेटी की मौत की खबर मिलने पर वह घर लौटे और एक व्यक्ति पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद सबूतों और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सुनील गौड़ को हिरासत में ले लिया. इस हत्याकांड में सुनील पहले से ही संदेह के घेरे में था और पूछताछ के दौरान उसने घटना के बारे में विस्तार से बताया.

आरोपी का मां-बेटी दोनों से संबंध थे

पुलिस ने खुलासा किया कि पीड़िता की मां के साथ भी संबंध था. वह भूसा देने उनके गांव आता था. जिसके बाद उसने मां-बेटी दोनों से संबंध बना लिया. वह दोनों के साथ संबंध बनाता था. लड़की की हत्या वाले दिन लड़की की मां किसी की मौत पर सांत्वना देने गई थी. लड़की को अकेला देखकर आरोपी लड़की के पास गया. दोनों में शादी की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया.

इस विवाद के बीच आरोपी ने लड़की की गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने एक दोस्त की मदद ली. दोनों ने मिलकर एक कपड़े से लड़की को छत से लटका दिया. दोनों ने लोगों को गुमराह करना चाहा कि लड़की ने सुसाइड किया है. मगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हो गया और वे पकड़े गए. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी सुनील गौड पुत्र हुमई गौड निवासी जंगल अगही टोला भरवल थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर, जिसके खिलाफ मु0अ0सं0 663/2023 धारा 302,34,201,376 भा.द.स0 व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर और उसका साथी दुर्गेश कुमार यादव उर्फ मेलहू पुत्र प्रेम यादव निवासी जंगल अगही टोला भरवल थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0 663/2023 धारा 302,34,201,376 भा.द.स0 व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर दर्ज किया गया है, जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.दुर्गेश पर पहले से ही मु0अ0सं0 879/2020 धारा 354क,504 भादसं0 व 7/8 पाक्सो एक्ट व 3(1)बी,द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर में दर्ज है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT