फिरोजाबाद: इलाज और आस्था जानलेवा डेंगू पर भारी, जब मां ने बीमार बच्चे को दिया कान्हा रूप

सुधीर शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बुखार के कहर से जहां एक ओर कई बच्चों ने अपनी जान गंवा दी तो कई बच्चे अभी भी जिंदगी-मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन इसी सब के बीच फिरोजाबाद जिले से एक सकारात्मक खबर सामने आई है. जिले में 5 माह के एक बच्चे ने डेंगू को शिकस्त दी है. फिलहाल बच्चा स्वस्थ है और मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की निगरानी में है.

जब प्लेटलेट्स गिरर ही थीं तो मां ने इलाज संग आस्था का भी लिया सहारा

फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके के हनुमानगढ़ में रहने वालीं विनेश का 5 माह का बच्चा ओम 5 दिन पहले डेंगू से संक्रमित हो गया था. शुरुआत में पास के ही एक निजी चिकित्सक से इलाज कराया गया, लेकिन ओम की सेहत में सुधार नहीं हुआ. उसकी प्लेटलेट्स 50,000 तक रह गई थीं. इसके बाद शनिवार दोपहर 1 बजे ओम को मेडिकल कॉलेज के बेड नंबर-18 पर भर्ती कराया गया. आपको बता दें कि जब ओम को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा था तब उसकी मां ने इलाज के साथ-साथ आस्था के तौर पर उसे कृष्णा भगवान की पोशाक पहना दी थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

5 माह के बच्चे की अब कैसी है हालत?

ADVERTISEMENT

मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के बाद भी ओम की प्लेटलेट्स गिरती चली गईं. सोमवार शाम को उसकी प्लेटलेट्स 17,000 से नीचे आ गई थीं. ओम की हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तुरंत प्लेटलेट्स चढ़ा दीं. मंगलवार दोपहर को ओम के बुखार में काफी कमी आई और उसकी प्लेटलेट्स में भी इजाफा हुआ है. ओम की अन्य टेस्ट रिपोर्ट्स आना बाकी है, लेकिन अब वह ठीक बताया जा रहा है.

ओम के पिता ने बताया कि वह भगवान श्री कृष्ण के उपासक हैं और उन्होंने बच्चे की रक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की थी.

“जरूरत पढ़ी तो और प्लेटलेट्स दी जाएंगी”

ADVERTISEMENT

मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने बताया, “लोगों की यह अपनी-अपनी आस्था और विश्वास है. इसमें हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन डॉक्टरों ने इस बच्चे का इलाज किया और उसकी प्लेटलेट्स बढ़ाईं. अब यह बच्चा स्वस्थ हो रहा है. अगर बच्चे को टेस्ट के बाद और प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ेगी तो वो भी चढ़ा दी जाएंगी.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT