लेटेस्ट न्यूज़

ग्रेटर नोएडा में दलित किशोर की हत्या से भड़के परिजन, सीएम योगी ने फोन पर की पीड़ित पिता से ये बात, पूरा मामला जानें

अरुण त्यागी

UP News: ग्रेटर नोएडा में दलित किशोर की हत्या का मामला गरमा गया है. बता दें कि इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई है. जानिए ये पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Greater Noida, Noida, Greater Noida Police, Noida Police, Dalit murder, Dalit teenager murder case in Greater Noida, CM Yogi Adityanath, CM Yogi, ग्रेटर नोएडा
UP News
social share
google news

UP News: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में दलित किशोर की हत्या का मामला चर्चाओं में बना हुआ है. बता दें कि शुक्रवार के दिन हत्याकांड से गुस्साए ग्रामीणों ने महाराणा प्रताप चौक पर जाम कर, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. करीब 2 घंटे तक रबूपुरा-झाझर मार्ग पूरी तरह से ठप रहा. मौके पर डीसीपी मियां खान पहुंचे और उनके आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.

बता दें कि इस मामले को लेकर खुद जेवर से भाजपा विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह एक्टिव हुए और उन्होंने मृतक किशोर के पिता से फोन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात करवाई. फोन पर सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा पीड़ित परिवार को दिलाया है.

यह भी पढ़ें...

क्या हुआ था 17 साल के अनिकेत के साथ?

दरअसल ये पूरा मामला 15 अक्टूबर के दिन सामने आया था. यहां रबूपुरा के आंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी अनिकेत का उस दिन जन्मदिन था. मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी करने के लिए वह अपने चाचा सुमित और भाई के साथ सैय्यद का तालाब क्षेत्र में गया था.

वहां पुराने विवाद को लेकर कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया. हमले में अनिकेत और उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को पहले ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अनिकेत को गंभीर हालत में जिम्स और फिर दिल्ली के लोकनायक अस्पताल रेफर कर दिया गया. शुक्रवार सुबह चार बजे उपचार के दौरान अनिकेत की मौत हो गई.

किशोर की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घटना को लेकर ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनपर कार्रवाई नहीं हुई है.

पुलिस कर रही कार्रवाई

बता दें कि पहले पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश के तहत केस दर्ज किया था. मगर अनिकेत की मौत के बाद पुलिस ने इसे हत्या में बदल दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

    follow whatsapp