झांसी में पूर्व चेयरमैन-वकील भानु प्रताप की बॉडी बेड पर जिस हाल में मिली, उसे देख सभी सन्न, क्या हुआ उनके संग?
UP News: यूपी के झांसी में पूर्व चेयरमैन-वकील और भाजपा नेता भानु प्रताप अपने बिस्तर पर मृत पाए गए हैं. जानिए उनके साथ क्या हुआ?
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां भाजपा नेता-पूर्व चेयरमैन और पूर्व सरकारी वकील भानु प्रताप सरवरिया का शव उनके विस्तर पर मिला है. मृतक के पैर रस्सी से बंधे हुए थे. माना जा रहा है कि गला दबाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
भानु प्रताप सरवरिया को किसने मारा?
ये पूरा मामला झाँसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा से सामने आया है. यहां 63 साल के भानु प्रताप सरवरिया अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहते थे. वह भाजपा नेता/ पूर्व चेयरमैन और पूर्व सरकारी वकील भी रह चुके थे.
उनका शव उनके बेड पर पड़ा हुआ मिला है. पैर भी रस्सी से बंधे हुए थे. इसी के साथ गले में भी निशान थे. मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करके, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, उसने सभी को चौंका दिया है.
यह भी पढ़ें...
मृतक की बेटी ने ये बताया
मृतक की बेटी कविता ने बताया, हमने देखा कि पापा बेड पर लेटे हुए थे. बाद में नजर पड़ी कि उनके पैर रस्सीसे बंधे हुए हैं. गले में भी निशान थे. जिस बैग को वह कोर्ट ले जाते थे, वह भी खाली था.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर बीबीजीटीएस मूर्ति (एसएसपी झांसी) ने बताया, थाना नवाबाद क्षेत्र के तालपुरा में रहने वाले करीब 62 साल के भानु प्रताप सरवरिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. मौत का कारण जानने के लिए जांच की जा रही है. जिस पर शक है, उसे हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.