लेटेस्ट न्यूज़

झांसी में पूर्व चेयरमैन-वकील भानु प्रताप की बॉडी बेड पर जिस हाल में मिली, उसे देख सभी सन्न, क्या हुआ उनके संग?

UP News: यूपी के झांसी में पूर्व चेयरमैन-वकील और भाजपा नेता भानु प्रताप अपने बिस्तर पर मृत पाए गए हैं. जानिए उनके साथ क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

jhansi news, jhansi news, jhansi crime news, jhansi latest news, jhansi viral news, up news, up viral news, up crime news, झांसी, झांसी न्यूज, झांसी क्राइम न्यूज, झांसी वायरल न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी क्राइम, यूपी वायरल न्यूज
jhansi news
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां भाजपा नेता-पूर्व चेयरमैन और पूर्व सरकारी वकील भानु प्रताप सरवरिया का शव उनके विस्तर पर मिला है. मृतक के पैर रस्सी से बंधे हुए थे. माना जा रहा है कि गला दबाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें...