Dhanteras 2024 Tips: धनतेरस पर जानिए करोड़पति लोग कैसे करते हैं भगवान कुबेर को प्रसन्न?
How to Please Lord Kubera:धनतेरस हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है. इसे दीपावली से ठीक पहले मनाया जाता है. यह दिन विशेष रूप से धन-संपत्ति और बेहतर स्वास्थ्य की प्राप्ति के लिए पूजनीय माना जाता है. इस दिन कुबेर देवता, जो धन के देवता माने जाते हैं, और धन्वंतरि देव, जो आयुर्वेद के जनक हैं, की विशेष पूजा की जाती है.
ADVERTISEMENT

Dhanteras 2024 Tips: धनतेरस हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है. इसे दीपावली से ठीक पहले मनाया जाता है. यह दिन विशेष रूप से धन-संपत्ति और बेहतर स्वास्थ्य की प्राप्ति के लिए पूजनीय माना जाता है. इस दिन कुबेर देवता, जो धन के देवता माने जाते हैं, और धन्वंतरि देव, जो आयुर्वेद के जनक हैं, की विशेष पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस पर सोने, चांदी, बर्तन और संपत्ति से जुड़ी दूसरी खरीदारियां करने से घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा आती है. इस दिन को शुभ मानते हुए लोग कुबेर की आराधना करते हैं, जिससे आर्थिक उन्नति होती है. कुबेर की उपासना से कुंडली में आर्थिक कष्ट कम होता है और धन-धान्य में वृद्धि होती है. धनतेरस पर घर को सजाकर दीप जलाने का रिवाज भी है, जो इस पर्व की पवित्रता और शुभता को दर्शाता है. आइए हम आपको इस खास लेख में बताते हैं वो उपाय जिनको अपनाकर करोड़पति लोग कुबेर को प्रसन्न करते हैं.
हमारे सहयोगी Astro Tak पर ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे ने इस बारे में विस्तार से बताया है. पंडित शैलेंद्र पांडे कहते हैं कि धनतेरस पर ज्यादातर हम लोग खरीदारी करते हैं. सबसे पहले ये जानते हैं कि धनतेरस का पर्व है क्या और धनतेरस का पर्व मनाया क्यों जाता है? धनतेरस को कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता हैय इसीलिए इसको धन त्रयोदशी भी कहते हैं. दीपावली बेसिकली पांच पर्वों के साथ मिलकर मनाई जाती है. दीपावली के जो पंच पर्व हैं उनकी शुरुआत होती है धनतेरस के साथ. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन समुद्र मंथन के दौरान अमृत का कलश लेकर के धन्वंतरी प्रकट हुए थे.धन्वंतरी देवताओं के वैद्य हैं. इसीलिए धनतेरस पर स्वास्थ्य की रक्षा के लिए और आरोग्य के लिए धनवंतरी देव की उपासना की जाती है. दीपावली के पूरे पांच दिन के पर्व का ये मतलब नहीं है कि आप केवल खरीदारी करेंगे या आनंद मनाएंगे. इसके साथ आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने के उपाय भी करेंगे.
वो उपाय किए जाते हैं धनतेरस पर. इस दिन लंबी आयु के लिए और अच्छे स्वास्थ्य के लिए धन्वंतरी देव की पूजा की जाती है. धनतेरस को कुबेर का दिन भी माना जाता है. कुबेर महालक्ष्मी के सचिव हैं, जो धन की शक्ति है उसको नियंत्रित करते हैं. धनतेरस पर धन और संपन्नता के लिए कुबेर की पूजा की जाती है.
धनतेरस पर लोग मूल्यवान धातु जैसेसोना चांदी खरीदते हैं. नए नए बर्तन और आभूषण खरीदते हैं. बर्तन खरीदने का तर्क ये है कि धनवंतरी जब प्रकट हुए थे उनके हाथ में सोने का कलश था. इसीलिए दीपावली के पहले धनतेरस पर लोग बर्तन खरीदते हैं ताकि उसी बर्तन के माध्यम से जीवन में समृद्धि आएगी, अच्छा स्वास्थ्य मिलेगा. इस बार धनतेरस का पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
धनतेरस पर क्या करें और किन बातों का ध्यान रखें
Tips to Follow on Dhanteras:अब ये जानते हैं कि धनतेरस के दिन क्या करे और किन खास बातों का धनतेरस पर ध्यान रखें. जहां तक संभव हो अपनी सारी सफाई के कार्यक्रम धनतेरस के पहले निपटा लीजिए. धनतेरस की पूजा संध्या में प्रदोष काल में होती है. धनतेरस की शाम को, रात में सफाई ना करें तो ज्यादा बेहतर होगा. ज्यादातर लोग धनतेरस पर कुबेर देवता की पूजा करते हैं। लेकिन साथ में लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए धनवंतरी देवता की उपासना भी जरूर करिए.
धनतेरस के दिन क्या खरीदें?
What to Buy on Dhanteras:धनतेरस के दिन अगर आप धातु खरीदना चाहते हैं तो सोना, पीतल, चांदी या स्टील खरीदें. दीपावली के लिए गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां ये भी धनतेरस पर खरीदिए. पूजा सामग्री धनतेरस पर खरीदिए. दीपावली के त्यौहार के लिए वस्त्र खरीदना चाहते हैं तो धनतेरस पर खरीदिए. वैसे तो आजकल धनतेरस पर गाड़ी खरीदने का फैशन आ गया है, लेकिन धनतेरस के दिन लोहा खरीदने से बचना चाहिए. जहां तक संभव हो धनतेरस पर लोहा मत खरीदिए. धनतेरस पर सिर्फ खरीदारी मत करिए. गरीबों को थोड़ा दान भी करिए. उनको आप मूल्यवान धातुएं, बर्तन, कपड़े, अनाज दे सकते हैं. आप बाजार जाइए अपने लिए खरीदारी करिए, तो निर्धनों के लिए भी कुछ खरीद कर लाइए.
धनतेरस पर खरीदारी को लेकर हैं कंन्फ्यूज?
Shopping on Dhanteras:धनतेरस पर जब खरीदारी की बात आती है, तो लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि भाई क्या खरीदें? बहुत लोग चांदी का सिक्का खरीद के लाते हैं, बहुत लोग सोने का सिक्का लाते है. बहुत लोग बर्तन लाते हैं, कुछ लोग कपड़े लाते हैं कुछ लोग झाड़ू लाते हैं. आखिर धनतेरस पर क्या खरीदना जरूरी? धनवंतरी भगवान हाथ में सोने का कलश लेकर प्रकट हुए थे. कलश यानी मोटे तौर पे लोटा समझिए, जिसमें जल एकत्र किया जाता है. धातु का बर्तन खरीदिए. सोने, चांदी, स्टील, तांबा या पीतल का एक बर्तन खरीदिए. गणेश लक्ष्मी की मूर्ति खरीद रहे हैं, तो ध्यान रखिए कि दोनों मूर्तियां जॉइंट नहीं होंगी. अलग अलग होंगी. गणेश जी लक्ष्मी जी के दत्तक पुत्र हैं और धन को नियंत्रित करने के लिए बुद्धि के देवता हैं, तो टेक्निकली नारायण और लक्ष्मी की मूर्ति तो जॉइंट हो सकती है लेकिन भगवान गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां जॉइंट मत लीजिए.
खील बताशे और मिट्टी के दीपक खरीदिए. एक बड़ा मिट्टी का दीपक अवश्य खरीदिए, जो रातभर पूजा स्थान पर जलेगा. बहुत सारे लोग दीपावली पर श्री यंत्र वगैरह सिद्ध करते हैंय. जो चित्र वाले यंत्र होते हैं जैसे श्री यंत्र, महालक्ष्मी यंत्र, कुबेर यंत्र इसकी मुश्किल ये है कि ये जरा सा भी अगर गलत बना होगा तो ये आपको मुश्किल में डाल देगा. इसीलिए आप नंबर, अंकों वाले यंत्र धनतेरस पर खरीद लाइए. इसकी पूजा धनतेरस पर ही करिए और उसको पूजा स्थान पर स्थापित कर दीजिए.
धनतेरस पर पूजा करने का और खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त क्या होगा?
Shubh Muhurat of Dhanteras:इस बार धन त्रयोदशी 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर आरंभ हो रही है. खरीदारी और पूजन का सबसे बढ़िया समय होगा शाम को 6 बजकर 30 मिनट से रात के 8 बज कर 12 मिनट तक. जो कुबेर देवता की पूजा, धन्वंतरी देवता की पूजा करेंगे, उस समय का थोड़ा ध्यान रखिएगा. वो समय होगा शाम के छह बजकर 30 मिनट से रात के 8 बजकर 12 मिनट तक. इस समय में पूजा भी करें, खरीदारी भी करें. शाम को 3 बजे से लेकर 4 बजकर 30 मिनट तक राहूकाल का समय है.
इस बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें.