Dhanteras 2024 Tips: धनतेरस पर इन चीजों की खरीदारी होती है अशुभ, मिल सकता है ये दुष्प्रभाव
धनतेरस का त्योहार देश भर में कल यानी 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धनतेरस को दीपावली के पांच दिनों के त्योहार का शुरूआत माना जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
ADVERTISEMENT

Dhanteras 2024: धनतेरस का त्योहार देश भर में कल यानी 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धनतेरस को दीपावली के पांच दिनों के त्योहार का शुरूआत माना जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन खासतौर से सोना, चांदी और धातु की वस्तुएं खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन ये चीजें खरीदने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. साथ ही इस दिन बर्तन और अन्य धातु से बनी वस्तुओं की भी खरीदारी की जाती हैं. हालांकि कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदना अशुभ माना जाता है.
धनतेरस पर भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें
धनतेरस पर कुछ चीजें खरीदना अशुभ माना जाता है. क्योंकि इससे परिवार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और यह आर्थिक हानि का कारण बन सकता है. कांच से बनी चीजें नाजुक होती हैं और इसे खरीदना अस्थिरता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए धनतेरस के दिन कांच की वस्तुओं से दूर रहना चाहिए.धनतेरस पर लोहा खरीदने से परहेज करना चाहिए. लोहे का सम्बध शनि और राहु से होता है, इसलिए धनतेरस पर लोहा खरीदने से आपको परहेज करना चाहिए. काला रंग नकारात्मकता और दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस दिन काले रंग के कपड़े या अन्य वस्तुएं खरीदने से बचना चाहिए. इस दिन चाकू, कैंची या किसी भी प्रकार के नुकीले और धारदार उपकरण को खरीदने से भी बचना चाहिए.
धनतेरस के दिन खरीदें ये चीजें
धनतेरस के दिन शुभ और समृद्धि की कामना के लिए कुछ चीजों की खरीदारी की जाती है. धनतेरस के दिन सोने और चांदी के आभूषण या सिक्के खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन धनिया के बीज खरीदकर घर में लाने और उन्हें दीपावली पर बोने से घर में आर्थिक समृद्धि और धन की वर्षा होती है. धनतेरस के दिन दीयों की खरीद भी शुभ मानी जाती है. माना जाता है कि दीयों के प्रकाश से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में शांति और सकारात्मकता बनी रहती है. साथ ही इस दिन चांदी या स्टेनलेस स्टील के बर्तन खरीदना भी शुभ माना जाता है.