बदायूं में धान की रोपाई कर रहे झब्बू को जमीन में दबा पुराना घड़ा मिला, खजाने की उम्मीद में इसे खोला तो ये बेकार की चीजें निकलीं
Budaun News: बदायूं के असरासी गांव में किसान को खेत में धान लगाते हुए मिला पुराना घड़ा. खजाने की उम्मीद में गांववाले दौड़े, लेकिन घड़े में सिर्फ काली मिट्टी और कंकड़-पत्थर निकले, जिससे सभी निराश हो गए.
ADVERTISEMENT

Budaun News
Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं के कादरचौक क्षेत्र के असरासी गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है. जानकारी मिली है कि यहां हरिओम उर्फ झब्बू नामक किसान अपने खेत में धान लगाने के लिए पानी भर रहा था. तभी जमीन के नीचे उसे कुछ नजर आया. झब्बू ने जब गौर से देखा तो वहां एक पुराना बड़ा घड़ा था. ये देख झब्बू चौंक गया.









