लेटेस्ट न्यूज़

इंजीनियर युवराज की दर्दनाक मौत के बाद DM मेधा रूपम की फैमिली सागा की जबर्दस्त चर्चा, आप भी जानिए

गौरव कुमार पांडेय

Medha Roopam Family Background: मेधा रूपम गौतम बुद्ध नगर की पहली महिला जिलाधिकारी हैं. मेधा 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में 10वां स्थान हासिल किया था. उनके पिता ज्ञानेश कुमार रिटायर्ड IAS और वर्तमान में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं.

ADVERTISEMENT

Medha Roopam
Medha Roopam
social share

Medha Roopam Family Background: नोएडा के सेक्टर 150 में निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में डूबी कार के अंदर 27 साल के इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना के बाद योगी सरकार ने नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एम.लोकेश को तो हटा दिया. लेकिन अब उंगलियां जिले के डिजास्टर मैनेजमेंट की कमान संभालने वाली डीएम मेधा रूपम पर उठ रही हैं. ऐसे में जब पत्रकारों ने नोएडा जिलाधारी मेधा रूपम से सवाल किया तो वह कैमरे से बचते नजर आईं. उन्होंने माइक देखते ही गाड़ी का शीशा चढ़ा लिया. ऐसे में आइए जानते हैं कि मेधा रूपम कौन हैं और उनकी इतनी चर्चा क्यों चल रही है.

यह भी पढ़ें...