11वीं में पढ़ने वाली बाराबंकी की नंदिनी स्कूल में हंसते खेलते अचानक बेहोश हो गिरी फिर उठी ही नहीं, उसे आखिर क्या हुआ?
Barabanki News: बाराबंकी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा नंदिनी वर्मा की अचानक मौत हो गई. स्वस्थ और होनहार छात्रा दोस्तों के साथ खेलते हुए बेहोश हुई, अस्पताल में मृत घोषित। IAS बनने का था सपना.
ADVERTISEMENT

Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां जो घटना घटी है उसकी जिसको भी जानकारी मिली वो चकित रह गया. दरअसल हुआ यूं कि यहां शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की कक्षा 11वीं की नंदिनी वर्मा नामक छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर गई. स्कूल प्रशासन ने छात्रा को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह हादसा कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नंदनी घटना से कुछ मिनट पहले तक पूरी तरह स्वस्थ थी. वह सहेलियों के साथ हंसी-मजाक और खेल रही थी. लेकिन इस बीच वह अचानक बेहोश हो गई. स्कूल स्टाफ ने तुरंत जिला ट्रॉमा सेंटर में उसे पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या है मौत का कारण?
स्कूल प्रशासन का कहना है कि उसे कोई पूर्व स्वास्थ्य समस्या नहीं थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. परिवार सदमे में है, लेकिन सवाल वही है कि एक स्वस्थ, होनहार बच्ची अचानक कैसे चली गई?
यह भी पढ़ें...
कौन थी नंदनी वर्मा?
नंदनी वर्मा मूल रूप से टिकैतनगर के नियामतगंज गांव की रहने वाली थी. नंदिनी अपनी बहनों के साथ शहर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. हाई स्कूल के रिजल्ट में नंदिनी का नाम की टॉप-10 छात्रों में शामिल था. पढ़ाई में अव्वल रही नंदनी का सपना IAS अफसर बनने का था, लेकिन अफसोस उससे पहले ही उसका जीवन खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें: 'कांवड़ मत ले जाना' कविता पढ़ने के लिए जिस टीचर रजनीश गंगवार पर हुई FIR उनकी गजब की कहानी पता चली