लेटेस्ट न्यूज़

अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति कीर्ति चक्र लेकर ससुराल गईं! शहीद के माता-पिता का ये दुख जान सिहर उठेंगे

संतोष शर्मा

UP News: सियाचिन ग्लेशियर में अपने सैनिक साथियों को बचाने में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार को उनके अदम्य साहस और बहादुरी के लिए 5 जुलाई 2024 को राष्ट्रपति ने कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था. बता दें कि अब शहीद के माता-पिता का दुख सामने आया है. दरअसल शहीद की पत्नी स्मृति सिंह कीर्ति चक्र लेकर अपने साथ मायके चली गईं हैं.

ADVERTISEMENT

Captain Anshuman Singh
Captain Anshuman Singh
social share

UP News: सियाचिन ग्लेशियर में अपने सैनिक साथियों को बचाने में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार को उनके अदम्य साहस और बहादुरी के लिए 5 जुलाई 2024 को राष्ट्रपति ने कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था. खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीद की मां और पत्नी स्मृति सिंह को कीर्ति चक्र दिया. मगर अब शहीद अंशुमान सिंह के माता-पिता का दर्द सामने आया है. अब शहीद के माता-पिता अपने बेटे का कीर्ति चक्र देखने के लिए तरस गए हैं और उनके पास कीर्ति चक्र नहीं है.

यह भी पढ़ें...