UP: निकाय चुनावों में मुस्लिमों पर भी दांव लगाएगी BJP, बना रही है ये प्लान
उत्तर प्रदेश में भाजपा अब निकाय चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को भी उतारने जा रही है. जिसके लिए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से सूची बनाना तैयार…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में भाजपा अब निकाय चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को भी उतारने जा रही है. जिसके लिए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से सूची बनाना तैयार की है. इसमें मुस्लिम दावेदार के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और अल्पसंख्यक मोर्चा मंथन करेंगे.
उत्तर प्रदेश में नवंबर के आखिरी या दिसंबर में निकाय चुनाव होने हैं. जिसमें मुस्लिम बहुल वार्ड में बीजेपी का उम्मीदवार नहीं है. पिछली बार 980 पार्षद पदों की तुलना में 844 पर ही बीजेपी ने चुनाव लड़ा था. वाराणसी नगर निगम में 90 में से 78 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए थे.
यूपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत से ऐसे इलाके हैं जिसमें मुस्लिम की संख्या 20% से ज्यादा है. सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, बहराइच मुजफ्फरनगर, संभल, अमरोहा, रामपुर, बरेली और श्रावस्ती यहां पर मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. ऐसे में बीजेपी के जीतने की संभावना को बरकरार रखते मुस्लिम को टिकट दिया जाएगा, जिससे कि नगर निकाय चुनाव में पार्टी मजबूत स्थिति में आ सके.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली के मुताबिक निकाय चुनाव में मुस्लिम वोटर को लुभाने और निकाय चुनाव में अपनी पैठ बनाने के लिए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दिया जाएगा. जिसमें वह पूरी तरीके से अपनी कम्युनिटी में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतकर बीजेपी को भारी बहुमत से निकाय चुनाव में जीत कर आगे लाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में इन सभी बातों पर चर्चा हुई है और अब आगे इसको लागू किया जाएगा.
नोएडा में गार्ड से फिर बदसलूकी, नशे में धुत्त लड़कियों का हाई वॉल्टेज ड्रामा, केस दर्ज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT