बकरीद से पहले CO अनुज चौधरी ने दी बड़ी चेतावनी, बोले- अगर किसी ने किया ये काम तो फिर...
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले संभल में तैनात CO अनुज चौधरी ने फिर एक बार ऐसा बयान दिया है जो सुर्खियों में आ गया है. आपको बता दें कि अब ईद-उल-अजहा (बकरा ईद) से पहले फिर एक बाद CO अनुज चौधरी ने एक बड़ा बयान देते हुए चेतावनी दी है.
ADVERTISEMENT

CO Anuj Chaudhary News: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले संभल में तैनात CO अनुज चौधरी ने फिर एक बार ऐसा बयान दिया है जो सुर्खियों में आ गया है. आपको बता दें कि अब ईद-उल-अजहा (बकरा ईद) से पहले फिर एक बाद CO अनुज चौधरी ने एक बड़ा बयान देते हुए चेतावनी दी है. CO अनुज चौधरी ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखने की बात कही है. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर किसी ने भी कुर्बानी होते हुए या उसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मालूम हो कि बकरा ईद के त्यौहार से पहले, संभल के चंदौसी में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है. CO अनुज चौधरी ने जुम्मे की नमाज और आगामी त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. CO अनुज चौधरी ने अपनी टीम के साथ चंदौसी की बड़ी मस्जिद पहुंचकर अलविदा जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराया.
ड्रोन से निगरानी, 150 लोग पाबंद
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए शहर में फ्लैग मार्च किया गया, जिसमें चंदौसी थाना फोर्स के साथ एक बटालियन पीएसी भी शामिल रही. विशेष रूप से, मुस्लिम बहुल इलाकों में ड्रोन कैमरे से पैनी नजर रखी जा रही है. मस्जिद के चारों ओर के क्षेत्र का जायजा भी ड्रोन के माध्यम से लिया गया. CO अनुज चौधरी ने बताया कि अब तक 150 लोगों को पाबंद किया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.
यह भी पढ़ें...
सोशल मीडिया पर कुर्बानी की पोस्टिंग पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
CO अनुज चौधरी ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखने की बात कही है. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर किसी ने भी कुर्बानी होते हुए या उसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी दोहराया कि कुर्बानी केवल उन्हीं जगहों पर होगी जहां यह पहले से होती चली आई है, इसके अलावा किसी भी अन्य जगह पर कोई कुर्बानी नहीं कर सकता.