शाइस्ता ने गुलाम से कहा था- ‘मेरा असद मासूम है, उसे छोड़ना नहीं’, मगर नहीं बचा अतीक का शेर!
उमेश पाल शूटआउट के आरोपी माफिया और डॉन अतीक के बेटे असद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. असद के साथ शूटर गुलाम…
ADVERTISEMENT

शाइस्ता ने गुलाम से कहा था- ' मेरा असद मासूम है, उसे छोड़ना नहीं', मगर नहीं बचा अतीक का शेर!
उमेश पाल शूटआउट के आरोपी माफिया और डॉन अतीक के बेटे असद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. असद के साथ शूटर गुलाम को भी एसटीएफ ने मार गिराया. आज यानी 15 अप्रैल को असद और गुलाम के शवों को सुपुर्द ए खाक भी कर दिया गया. बता दें कि असद ने आखिरी वक्त तक पुलिस से भागने की कोशिश की. असद आखिरी समय तक किसी भी तरह से पुलिस से बचने की कोशिश करता रहा. मगर ऐसा न हो सका.









