मुख्तार अंसारी से ED ने पत्नी आफ्शां को लेकर पूछा सवाल तो मिला अजीब जवाब, कहा- आप बताओ…
मुख्तार अंसारी से ईडी की टीम कस्टडी रिमांड में बीते 4 दिनों से पूछताछ कर रही हैं. मुख्तार अंसारी के हर बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग…
ADVERTISEMENT

मुख्तार अंसारी से ईडी की टीम कस्टडी रिमांड में बीते 4 दिनों से पूछताछ कर रही हैं. मुख्तार अंसारी के हर बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है. चार दिनों की लंबी पूछताछ के बाद भी ईडी मुख्तार अंसारी से यह पता नहीं लगा पाई कि आखिर उसकी पत्नी आफ्शां अंसारी कहां है और विकास कंस्ट्रक्शंस का पैसा उसके बेटे कोई खातों में क्यों भेजा गया. उन खातों से हुए करोड़ों के लेनदेन में अब पूर्वांचल के कई विधायक और सांसद भी ईडी के रडार पर आने वाले हैं.









