गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी की मां और बहन के नाम पर दर्ज संपत्ति कुर्क की

संतोष शर्मा

लखनऊ में शनिवार को मुख्तार अंसारी की रिश्तेदारों के नाम दर्ज संपत्ति कुर्क की गई. गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ के डालीबाग के दो प्लॉट, जिनकी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

लखनऊ में शनिवार को मुख्तार अंसारी की रिश्तेदारों के नाम दर्ज संपत्ति कुर्क की गई.

गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ के डालीबाग के दो प्लॉट, जिनकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है, उसे कुर्क किया गया है.

यह भी पढ़ें...

डालीबाग में मुख्तार की मां और करीबी महिला रिश्तेदार के नाम पर दर्ज दो प्लॉट को कुर्क किया गया.

मुख्तार अंसारी की मां राबिया बेगम के नाम पर एक प्लॉट (386.1.24 वर्ग मीटर है) जिसकी कीमत साढ़े चार करोड़ रुपये है.

गाजीपुर पुलिस ने राबिया बेगम के नाम पर एक प्लॉट को कुर्क किया है.

वहीं दूसरा प्लॉट मुख्तार के बहनोई एजाज जो अपनी पत्नी फहमीदा अंसारी के नाम से 231.040 वर्ग मीटर है, जिसकी कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए है.

गाजीपुर पुलिस ने फहमीदा अंसारी के नाम से दर्ज दूसरे प्लॉट को भी कुर्क किया है.

यहां पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp