UP Weather Update: मौसम विभाग ने 12 अगस्त के बाद मॉनसून को लेकर दिया बड़ा अपडेट, यूपी में बारिश की डरावनी वापसी
उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है. मौसम विभाग ने 12 अगस्त से राज्य के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता और क्षेत्र दोनों बढ़ने की संभावना है.
ADVERTISEMENT

1/6
यूपी मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने फिर एक बड़ा अपडेट दिया है. आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, 12 अगस्त से उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

2/6
विभाग ने बताया है कि मॉनसून की ट्रफ लाइन अब अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर तराई क्षेत्रों की ओर बढ़ गई है, जिससे बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन गई हैं.

3/6
इसके अलावा प्रदेश के कुछ इलाकों में 10 और 11 अगस्त को बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है लेकिन यह राहत अस्थायी होगी.

4/6
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 अगस्त के बाद से बारिश की तीव्रता और इसका क्षेत्रफल दोनों में इजाफा होगा. यानी राज्य में फिर से झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी.

5/6
विभाग ने बताया कि 11 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं.

6/6
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग की ताज़ा चेतावनियों पर ध्यान देने की सलाह दी गई है.