लेटेस्ट न्यूज़

इंस्पेक्टर अरुण राय खून से लथपथ थे और वो चिल्लाते हुए भागी... 7 दिनों से ये कर रही थी सिपाही मीनाक्षी, गई जेल

अलीम सिद्दीकी

UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन में थाना प्रभारी अरुण कुमार राय अपने सरकारी आवास पर खून से लथपथ मिले. उनकी मौत हो चुकी थी. माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी कनपटी पर गोली मारी थी. मगर अब इस मामले में महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा की सनसनीखेज कहानी सामने आई है और उसे जेल भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENT

Jalaun shooting, Jalaun police station incharge death, Arun Kumar SHO death, mysterious shooting Jalaun, Uttar Pradesh police news, Kuthound police station incident, SHO found dead, Jalaun crime news
UP News
social share
google news

UP News: मच्छरदानी के अंदर घायल अवस्था में पड़े थाना प्रभारी अरुण कुमार राय, सीने पर रखी पिस्टल और पास में खड़ी महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा…उत्तर प्रदेश के जालौन के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय के साथ उनके सरकारी आवास में क्या हुआ? इसकी गहराई के साथ जालौन पुलिस जांच कर रही है. इसी के साथ फॉरेंसिक का भी सहारा मामला में लिया जा रहा है. मृतक पुलिस अधिकारी के शव के पोसटमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है. इसी बीच अब पुलिस ने महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. मीनाक्षी शर्मा नाम की इस महिला सिपाही पर अब पुलिस अधिकारियों की नजर टिक गई हैं. इससे पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. इसको लेकर जो कहानी सामने आई है, वह अब सभी को चौंका रही है.

पहले इस वीडियो में देखिए महिला सिपाही को पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार?

यह भी पढ़ें...

महिला सिपाही ने क्या-क्या बताया?

इस मामले में सिपाही मीनाक्षी शर्मा संदिग्ध है. घटना स्थल के आस-पास उसकी मौजूदगी सीसीटीवी वीडियो में भी रिकॉर्ड हुई है, जिसमें उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं. जब पुलिस ने महिला सिपाही से पूछताछ की तो वह कई अहम सवालों पर खामोश रही. उसका कहना था कि जब वह थाना प्रभारी के निवास पर गई थी, उस समय थाना प्रभारी खून से लथपथ पड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें: अमन यादव को जबरन गाड़ी में डाल ले गए फिर बेरहमी से इतना मारा वो मर गया, दरिंदगी की हद पार

पूछताछ में महिला सिपाही खुद को बेकसूर बताती रही. उसने कहा कि वह काफी घबरा गई थी. वह फौरन वहां से भागी और घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी. मगर वह इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई कि आखिर वह रात के समय थाना प्रभारी से मिलने गई क्यों थी? आपको बता दें कि शुक्रवार रात थाना प्रभारी अरुण राय की सरकारी पिस्टल से चली गोली से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उनका शव खून से लथपथ हालत में थाना परिसर में बने आवास में मच्छर दानी के अंदर पड़ा मिला था और उनके सीने पर पिस्टल रखी हुई थी.

पत्नी ने लगाया महिला सिपाही पर आरोप

बता दें कि मृतक की पत्नी माया राय ने पति की हत्या का आरोप मीनाक्षी पर लगाया है और उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया है. मृतक की पत्नी ने खुद एसपी को महिला सिपाही के खिलाफ तहरीर दी थी. इसके बाद पुलिस ने महिला सिपाही को हिरासत में लिया, उससे पूछताछ की और फिर उसे गिरफ्तार करके, उसे जेल भी भेज दिया.

इस फोटो में देखिए मृतक इंस्पेक्टर और सिपाही वर्दी में आरोपी मीनाक्षी शर्मा

7 दिन वाली कहानी भी पता चली

सूत्रों का कहना है कि महिला सिपाही करीब एक सप्ताह से इंस्पेक्टर के थाना स्थित आवास पर ठहरी हुई थी. हैरानी की बात ये है कि उसकी तैनाती इस थाने में नहीं थी. जिस थाने में उसकी तैनाती थी, वहां से वह 11 दिनों से गैर हाजिर चल रही थी. फिलहाल इस मामले की जांच गहनता से की जा रही है.

    follow whatsapp