8 करोड़ के इस भैंसे के सीमेन सेल से लाखों की कमाई! इतनी रईसी में पलता है कि रश्क हो जाएगा
मेरठ में आयोजित किसान मेले में 8 करोड़ रुपये कीमत वाला मुर्रा नस्ल का भैंसा 'विधायक' आकर्षण का केंद्र बना. हरियाणा से लाए गए इस भैंसे के मालिक पद्मश्री नरेंद्र सिंह ने इसकी सीमन से होने वाली कमा की जानकारी दी.‘
ADVERTISEMENT

1/7
मेरठ के आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले में 'विधायक' नामक भैंसे ने जब एंट्री की तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. हरियाणा से आए इस भारी-भरकम भैंसे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़.

2/7
भैंसे के मालिक, पद्मश्री से सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह ने जब इसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बताई तो हर कोई चौंक गया. यह कीमत न केवल इसकी नस्ल बल्कि इसकी आर्थिक संभावनाओं के कारण लगाई गई है.

3/7
'विधायक' के सीमन (वीर्य) की डिमांड देश के कई राज्यों में है. मालिक के मुताबिक, भैंसा हर साल करीब 60 लाख रुपये की आमदनी सिर्फ सीमन सेल से देता है. यही वजह है कि इसकी नस्ल की अग्रिम बुकिंग भी होती है.

4/7
बता दें कि इस भैंसे की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है. रोजाना इसे 20 लीटर दूध, एक किलो ड्राय फ्रूट, हरी चारा, मकई और प्रोटीन सप्लीमेंट खिलाया जाता है. इसके अलावा इसे हर्बल पानी से नहलाया जाता है और सरसों के तेल व देसी घी से मालिश की जाती है.

5/7
‘विधायक’ ने देशभर की पशु प्रतियोगिताओं में कई खिताब जीते हैं. मेरठ के मेले में भी इसे ‘ओवरऑल चैंपियन’ घोषित किया गया. उसकी चाल, शरीर की बनावट और त्वचा की चमक लोगों को बेहद आकर्षित करती है.

6/7
मालिक नरेंद्र सिंह ने बताया कि 'विधायक' के लिए विशेष कमरे में तापमान को नियंत्रित रखने की व्यवस्था की जाती है. मौसम के अनुसार भैंसे को ठंडा या गर्म माहौल देने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जाता है.

7/7
मेले में आए कई किसानों ने ‘विधायक’ को देखकर पशुपालन से जुड़ी जानकारी ली. उन्होंने सीमन बिजनेस, नस्ल सुधार और पशुओं की देखभाल के तरीकों को लेकर नरेंद्र सिंह से कई सवाल पूछे, जिससे पता चलता है कि यह भैंसा लोगों के लिए एक आदर्श बन चुका है.