फिल्मी है पूरी कहानी... शादी के मंडप में दहेज की मांग के बाद रोने लगी दुल्हन, अचानक एक युवक ने भर दी मांग, कौन था ये?
बाराबंकी जिले में एक शादी समारोह उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब दहेज विवाद के बाद मंडप में ही एक दुल्हन ने अपने प्रेमी से शादी कर ली.
ADVERTISEMENT

1/7
यूपी के बाराबंकी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शादी के मंडप में दहेज को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दुल्हन रोने लगी. तभी मौके पर मौजूद प्रेमी ने सबके सामने दुल्हन की मांग भर दी. इसके बाद मंडप में हंगामा मच गया और बरात बेरंग लौट गई.

2/7
यह अजीबोगरीब घटना बाराबंकी के बंकी कस्बे की है. यहां नरेश की बेटी मोहिनी की शादी कोठी के रहने वाले विकास सोनी से तय हुई थी. 24 सितंबर की शाम को बारात पहुंची और शादी की रस्में चल रही थीं।

3/7
आरोप है कि तभी दूल्हे के परिवार ने अचानक 1.5 लाख रुपये नकद और 1.5 तोला सोने की मांग कर दी. जब दुल्हन का परिवार यह मांग पूरी नहीं कर सका तो दूल्हे पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया और बारात वापस ले जाने की धमकी दी.

4/7
इस विवाद से परेशान होकर दुल्हन मोहिनी रोने लगी और अपनी बहन के देवर और अपने प्रेमी शिवांश के पास पहुंची. वहीं पर शिवांश ने सभी मेहमानों के सामने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया. यह देखकर मंडप में हंगामा मच गया और दूल्हे के परिवार को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.

5/7
इस घटना के बाद दूल्हे के पिता शिवकुमार सोनी ने दुल्हन के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि यह सब एक सोची-समझी साजिश थी. उनका कहना था कि जब वे बारात लेकर पहुंचे तो उनसे भी छोटी-मोटी रस्मों के नाम पर पैसे मांगे गए. उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी दहेज की मांग नहीं की थी और दुल्हन ने शादी तय होने के बाद भी उनके बेटे से बात की थी.

6/7
शिवकुमार ने यह भी बताया कि मंडप में उन्हें छत पर बैठा दिया गया था और नीचे यह सब हो रहा था. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को जानबूझकर बेइज्जत किया गया और बारात वापस जाने पर मजबूर किया गया।

7/7
घटना की जानकारी मिलते ही बंकी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया. पुलिस ने मांग भरने वाले युवक शिवांश को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर उसका बयान दर्ज किया. इस मामले ने न केवल दोनों परिवारों को बल्कि पूरे इलाके को हैरान कर दिया है.