लेटेस्ट न्यूज़

बलरामपुर में मां के साथ छत पर सो रहे थे शिवानी और शुभम...दोनों बच्चों को जहरीले करैत सांप ने डंसा, नहीं बची जान

सुजीत कुमार

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के कोड़री गांव में करैत सांप के डंसने से छत पर सो रहे भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई. इलाज के बावजूद दोनों बच्चों को नहीं बचाया जा सका. प्रशासन ने परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/5

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के कोड़री गांव में करैत सांप के काटने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जिससे गांव में मातम पसर गया है.
 

2

2/5

जानकारी के अनुसार, बीती रात दोनों बच्चे अपने परिजनों के साथ घर की छत पर सो रहे थे, तभी जहरीले करैत सांप ने 12 साल की शिवानी के गले में लिपटकर डंस लिया और 
 

3

3/5

सिर्फ यही नहीं, सांप ने शिवानी के पास सो रहे उसके 8 साक के भाई शुभम को भी काट लिया. इसके बाद परिजन तुरंत दोनों बच्चों को जिला अस्पताल लेकर भागे. 
 

4

4/5

अस्पताल में डॉक्टरों ने एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन दिए, लेकिन उसके बाद भी दोनों बच्चों की जान नहीं बचा पाए. इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
 

5

5/5

प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और शासन की ओर से आपदा राहत कोष के तहत प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp