40 दिन तक अस्त होने वाले हैं शनि, इन 3 राशियों के लोगों को इस बीच कर देंगे मालामाल
13 मार्च से 22 अप्रैल 2026 तक शनि कुंभ राशि में अस्त रहेंगे. इस 40 दिनों के दौरान धनु, मकर और मीन राशि के जातकों को धन, करियर और सेहत में जबरदस्त लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. शनि का अस्त होना इन राशियों के लिए सौभाग्य लेकर आएगा.
ADVERTISEMENT

1/7
न्याय के देवता शनि 13 मार्च 2026 को कुंभ राशि में अस्त होने वाले हैं और 22 अप्रैल तक इसी अवस्था में रहेंगे. ज्योतिष के अनुसार, शनि का यह 'मौन' स्वरूप 3 खास राशियों को धन, करियर और सेहत के मामले में मालामाल करने वाला है.

2/7
जब शनि अस्त होते हैं, तो उनका क्रूर प्रभाव कम हो जाता है. आश्चर्यजनक बात यह है कि इसका सबसे ज्यादा लाभ उन राशियों को मिलेगा जो पहले से ही साढ़ेसाती या ढैय्या झेल रही हैं. धन संकट से जूझ रहे लोगों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं होगा.

3/7
धनु राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है, लेकिन अस्त शनि आपके लिए खुशियां लेकर आएंगे. आपको नया घर, वाहन या कोई बड़ी प्रॉपर्टी खरीदने का सुख मिल सकता है. पैतृक संपत्ति या पैसों से जुड़ा कोई पुराना कानूनी विवाद अब सुलझने के कगार पर है.

4/7
बेरोजगारों को मनचाहा रोजगार और नौकरीपेशा लोगों को बेहतर अवसर मिलेंगे. पारिवारिक मोर्चे पर माता के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. सबसे बड़ी राहत सेहत को लेकर मिलेगी; लंबे समय से चली आ रही बीमारियां अब दूर होने लगेंगी.

5/7
आपकी राशि पर साढ़ेसाती का अंतिम चरण है. अस्त शनि आपके लिए आय के नए स्रोत खोलेंगे. नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में बढ़ोतरी के योग हैं. यदि आप शिक्षा, मीडिया या मार्केटिंग से जुड़े हैं, तो आपकी वाणी का जादू लोगों पर चलेगा और आपको बड़ी सफलता मिलेगी.

6/7
साढ़ेसाती के दूसरे चरण का सामना कर रही मीन राशि के लिए यह 40 दिन व्यापारिक दृष्टिकोण से 'स्वर्ण काल' साबित होंगे. आपकी कमाई में अचानक वृद्धि होगी और समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा, जो करियर में नए आयाम स्थापित करेगा.

7/7
व्यापार के साथ-साथ आपके निजी जीवन में भी सुधार आएगा. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर होंगे और उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती है. कुल मिलाकर, शनि का अस्त होना आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि लेकर आएगा.









