लेटेस्ट न्यूज़

भांजे के प्रेम में बलरामपुर की पूजा सबकुछ भूल गई! फिर अपने पति की छाती पर चढ़ किया ये काम

विनय पांडेय

शाहजहांपुर के भटपुरा गांव में पत्नी और उसके प्रेमी भांजे ने मिलकर 30 वर्षीय बलराम की गला रेतकर हत्या कर दी. दोनों आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

यूपी के शाहजहांपुर के भटपुरा चंटू गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बुधवार की सुबह 30 साल के बलराम का शव उसके घर पर बिस्तर पर खून से लथपथ मिला. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई.
 

2

2/7

बता दें कि बलराम की गर्दन किसी धारदार हथियार से बेरहमी से काटी गई थी. शुरुआती नजर में यह किसी बाहरी हमले की घटना लग रही थी लेकिन जांच में मामला और जटिल निकला. 
 

3

3/7

पुलिस की जांच और मृतक के भाई राजू की शिकायत के अनुसार, हत्या की साजिश बलराम की पत्नी पूजा ने अपने प्रेमी और भांजे आदेश के साथ मिलकर रची थी. पूजा और उसके भांजे आदेश के बीच अवैध संबंध थे. जब बलराम को इस बारे में पता चला और उसने विरोध किया, तब पत्नी ने हत्या की योजना बनाई.
 

4

4/7

रात के समय जब बलराम गहरी नींद में था, पूजा ने आदेश और उसके दो साथियों को घर बुलाया. आरोपियों ने मिलकर बलराम को चारपाई पर दबोचा और पूजा ने हंसते हुए उसका गला रेत दिया. 
 

5

5/7

एसपी ग्रामीण दीक्षा भवरे ने बताया कि सुबह 7:30 बजे सूचना मिली कि पत्नी ने पति की हत्या कर दी है. मौके पर पहुंचने पर बलराम मृत पाया गया और पत्नी वहीं मौजूद थी.
 

6

6/7

आरोपियों में पत्नी पूजा (25) और उसका भांजा आदेश (22) शामिल हैं. जांच में पूजा ने खुलासा किया कि आदेश ने बलराम के पैर पकड़े और पूजा ने उसके सीने पर बैठकर धारदार हथियार से गला रेत दिया. 
 

7

7/7

बता दें कि दोनों आरोपी फरार थे लेकिन बाद में उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp